Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा हुई शुरू, जानें कैसे होंगें क्वेश्चन- एग्जाम पैटर्न
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम 7 सितंबर यानी आज से शुरू हो गए हैं. ये प्रवेश परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रहीं हैं. आइये जानें इस परीक्षा में किस प्रकार के क्वेश्चन आयेंगे?
DUET 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या एनटीए के जरिए कराया जाता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ये प्रवेश परीक्षाएं आज यानी कि 06 सितम्बर से शुरू होकर 11 सितंबर 2020 को ख़त्म होंगी. इन प्रवेश परीक्षाओं के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी के डिफरेंट कोर्सेज में दाखिला दिया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी पिछले साल से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं एनटीए के द्वारा कराई जा रही है. इस साल के मुकाबले अगर देखा जाय तो पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी की ये प्रवेश परीक्षाएं जुलाई के फर्स्ट वीक में कराई गयी थी. लेकिन इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से ये प्रवेश परीक्षाएं सितंबर में कराई जा रही हैं
देश के कुल 24 शहरों में कराई जाएगी यह प्रवेश परीक्षा
बता दें कि आज से शुरू हो रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की यह प्रवेश परीक्षा दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, कोलकाता, जयपुर, पटना, चेन्नई और मुंबई सहित देश के कुल 24 शहरों में आयोजित कराई जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की अगर बात करें तो यूजी के डिफरेंट कोर्सेज के लिए कुल करीब 70 हजार, पीजी के डिफरेंट कोर्सेज के लिए कुल करीब 01 लाख 40 हजार और करीब 14 हजार अभ्यर्थियों ने एमफिल और पीएचडी कोर्सों के लिए आवेदन किया है.
Rajasthan Police Constable Exam राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यंहां करें चेक
ये है DUET 2020 का एग्जाम पैटर्न-इस तरह से आयेंगें क्वेश्चन
आज से शुरू हो रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. जिसमें 400 अंकों के कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और सभी क्वेश्चन MCQs टाइप के होंगे. प्रवेश परीक्षा में माइनस मार्किंग भी किया जाएगा. जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक कट लिया जाएगा. वहीँ अगर अभ्यर्थी द्वारा किसी क्वेश्चन का उत्तर नहीं दिया जाता है तो इसके लिए अभ्यर्थी को कोई अंक नहीं दिया जाएगा.
29 अगस्त को ही जारी हो चुके हैं एडमिट कार्ड
एनटीए ने आज से शुरू हो रही DUET 2020 के लिए एडमिट कार्ड 29 अगस्त 2020 को ही जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो अभी भी अपने एडमिट कार्ड किसी वजह से डाउनलोड नहीं कर पाए हैं वे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaexam2020.cbtexx.in से डाउनलोड कर सकते हैं.