साल के अंत तक डिजिलॉकर से मिल सकेगी Delhi University की डिग्री

Delhi University अब न केवल वर्तमान में पढ़ाई पूरी करने वाले बल्कि पिछले तीन वर्षों में पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को डिजिटल डिग्री देने की तैयारी कर रहा है। हजारों की संख्या में यह डिग्री डिजिलॉकर में डाली भी जा रही हैं। डीयू छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह शुरुआत कर रहा है। डीयू 2017 से लेकर 2019 की स्नातक परास्नातक की डिग्री डिजिलॉकर में डालने की तैयारी कर रहा है।

साल के अंत तक लगभग ढ़ाई लाख छात्रों की डिग्री डिजिलॉकर में होगी। बड़ी संख्या में यह डिग्री डाली भी जा चुकी है, लेकिन छात्र अभी इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे। दिसंबर अंत तक या जनवरी में यह सुविधा छात्रों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। डीयू के नव नियुक्त परीक्षा नियंत्रक प्रो.दीवान सिंह रावत का कहना है कि 2017 की स्नातक और परास्नातक की 27 हजार छात्रों की डिग्रियां डिजिलॉकर में डाली जा चुकी हैं। 57 हजार अंकपत्र 2017 की डिजिलॉकर में भेजे जा चुके हैं। हम बड़े स्तर पर छात्रों की सुविधा के लिए यह तैयारी कर रहे हैं, ताकि देश के किसी भी हिस्से में या विदेश में पढ़ाई करने वाले किसी छात्र को डिग्री के वैरिफिकेशन के लिए परेशान न होना पड़े। डिजिलॉकर से उसकी डिग्री का सत्यापन हो जाए। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से संस्थान को आर्थिक नुकसान है, लेकिन छात्रों को सहूलियत होगी। प्रतिवर्ष डीयू को डिग्री वैरिफिकेशन से लगभग डेढ़ करोड़ का फायदा होता है। हमें उम्मीद है कि हम लोगों की जो तैयारी है साल के अंत तक लगभग ढ़ाई लाख डिग्री डिजिलॉकर में डाल देंगे।

2017 से पहले यह दिक्कत
डीयू केवल 2017 से 2019 तक की डिग्री ही डिजिलॉकर में डालेगा। डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रो. दीवान सिंह रावत का कहना है कि 2017 से पहले की डिग्री या मार्कशीट हमारे पास डिजिटल फार्म में नहीं है। इसलिए हम उसे डिजिलॉकर में नहीं डाल पाएंगे। 

कई बदलाव 
डीयू का परीक्षा विभाग ओपन बुक परीक्षा को लेकर काफी विवादों में रहा है। हालांकि, विगत दो महीने से विभाग कई गुणात्मक सुधार छात्रों की सुविधा के लिए कर रहा है। डिजिटल डिग्री भी उसमें से एक है। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि विश्वविद्यालय छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ उनके समक्ष परिणाम, डिग्री आदि सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए भी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी छात्र को परेशानी न हो।

x