Delhi university : आज जारी हो सकती है पहली कटऑफ, छात्रों से कॉलेज न आने का आग्रह

Delhi university : में लगभग 70 हजार सीटों पर दाखिले के लिए पहली कटऑफ शनिवार को जारी हो सकती है। कटऑफ जारी होने के बाद प्रशासन ने छात्रों को कॉलेज नहीं आने को कहा है। कोरोना महामारी के कारण इस साल प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। पहली कटऑफ के आधार पर विद्यार्थी 12 से 14 अक्तूबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ऑनलाइन दाखिला ले सकते हैं। फीस जमा कराने के लिए छात्रों को प्रत्येक कटऑफ में पांच दिन मिलेंगे।

डीयू में दाखिले के लिए इस साल 3.54 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार कटऑफ बीते साल की तुलना में अधिक होने की संभावना है। गौरतलब है कि बीते साल हिंदू कॉलेज ने पॉलिटिक्ल साइंस ऑनर्स के लिए सर्वाधिक 99 फीसदी कटऑफ निकाली थी। लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए प्रोग्राम और मनोविज्ञान ऑनर्स के लिए कटऑफ 98.75 फीसदी रही थी।

डीयू ने कॉलेजों को शनिवार दोपहर तक कटऑफ जारी करने को कहा है। सभी कॉलेजों के प्राचार्य कटऑफ को अंतिम रुप देने में लगे हैं। बीते माह सेंट स्टीफंस कॉलेज ने पहली कटऑफ जारी की थी।

x