Delhi Weather Forecast : दिल्ली के मौसम में आया बदलाव, तापमान में आई गिरावट, इस दिन से बढ़ जाएगी ठंड


दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली के मौसम में पिछले 24 घंटे के दौरान एक बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. अधिकतम तापमान के गिरने से जहां दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली है, तो वहीं मौसम विभाग की चिंताएं भी दूर होती हुई नजर आ रही हैं, क्योंकि मौसम विभाग इस बार इस बात को लेकर काफी परेशान था कि आखिर अक्टूबर के महीने में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस कैसे जा रहा है. हालांकि अब दिन में धूप की चटक कम होने लगी है. हल्की हवाएं चलने लगी हैं. रात में लोगों को ठंड का एहसास होने ही लगा है. वहीं अक्टूबर के बाद दिल्ली में सर्दी के दस्तक देने का भी पूर्वानुमान है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक दिल्ली में अब मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. आने वाले वक्त में अब यह गिरावट जारी रहेगी. हालांकि 31 अक्टूबर तक अभी मौसम जैसा है वैसा ही बना रहेगा. नवंबर से कोहरा और अच्छी ठंड दिल्ली वासियों को देखने के लिए मिलेगी.

बात करें आज यानी गुरुवार को दिल्ली के मौसम की तो आज हल्की हवाएं चलती रहेंगी. वहीं अधिकतम तापमान आज भी सामान्य रूप से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने का भी पूर्वानुमान है. धूप की चटक कम रहेगी. धूप छांव का खेल भी दिल्ली में जारी रहेगा. चल रही हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल 28 अक्टूबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई भी गिरावट होती हुई मौसम विभाग को नजर नहीं आ रही है.

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 06:47 IST



Source link

x