Demanded 2 Crores From Cricketer For Government Job…: Bhagwant Mann Revealed The Secret Of Channi And Nephew


14t3dno8 bhagwant Demanded 2 Crores From Cricketer For Government Job...: Bhagwant Mann Revealed The Secret Of Channi And Nephew

CM भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगाया है.

चंडीगढ़: पंजाब के CM भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने भतीजे जशन के जरिए एक क्रिकेट खिलाड़ी से स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी देने के बदले में 2 करोड रुपए रिश्वत की मांग की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह खिलाड़ी भी मौजूद था, जिससे रिश्वत की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें

वहीं, अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पलटवार करते हुए कहा कि भगवंत मान और खिलाड़ी का सौदा हुआ हो सकता है. यह खिलाड़ी पहले नौकरी के लिए कोर्ट गया था. चन्नी ने कहा कि मुझे बदनाम किया जा रहा है और मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है.

पंजाब के CM भगवंत मान के मुताबिक यह खिलाड़ी पंजाब की टीम से खेलता है. हालांकि, प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है.. भगवंत मान ने बताया कि मैं इस खिलाड़ी को धर्मशाला आईपीएल मैच में मिला था, जहां उसने अपनी सारी आपबीती बताई. जस इंदर सिंह कई बार पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है, जिसने PPSC पेपर स्पोर्ट्स कोटे में दिया था. लेकिन इनका रिजल्ट जनरल केटेगरी में आया. इनके नंबर आये थे, 198.5 जबकि स्पोर्ट्स कोटे में कट ऑफ मार्क 132.5 थे.

“…आपका काम बन सकता है”

पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा, “स्पोर्ट्स कोटे के तहत ये टॉपर थे. लेकिन क्योंकि जनरल कोटे में कटऑफ ज्यादा थी. इसलिए इनका दिल टूट गया और फिर इन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का रुख किया. तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अधिकारी ने कहा क्रिकेट तो स्पोर्ट्स में आता ही नहीं है. इस मामले को अगली कैबिनेट में लाएंगे. लेकिन इस बीच कैप्टन साहब मुख्यमंत्री नहीं रहे. फिर, ये चन्नी साहब के पास गए, उन्होंने कहा कि आपका काम बन सकता है. अगली कैबिनेट में हम इस मामले को ले आएंगे.”

“नाराज़ हो गए थे चन्नी साहब..”

पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा,  “चरणजीत सिंह चन्नी ने खिलाड़ी ने कहा  कि मेरे भतीजे से मिलो काम बन जाएगा. 

उसने भतीजे ने इशारा करके दो उंगलियां दिखाई. मतलब इतने पैसे लगेंगे. जब 2 दिन बाद यह लोग आए तो उसने पैसों की डिलीवरी के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि हमारी जेब में ही है. उसने दो करोड रुपए मांगे थे. यह लोग ₹2 लाख लेकर आ गए. ये देखकर चन्नी साहब नाराज़ हुए और बहुत सुनाया.” 

“मैं चन्नी साब को फिर मौका देता हूं…”

पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा, “आरोप लगाने वाले लोगों ने कहा कि उनके स्थानीय विधायक के सामने ही मुख्यमंत्री ने उनको बहुत सुनाया. नाराज़ चन्नी सहाब ने कहा कि तेरा बेटा कौन सा ओलंपिक खेला है जो तुझे नौकरी दे दूं? मैं चन्नी साब को फिर मौका देता हूं अपने भतीजों से पूछ ले.”



Source link

x