Dengue Fever: Causes, Symptoms & Treatment
Dengue Symptoms And Preventions: मानसून की आमद का सीधा सा अर्थ है मच्छरों की कयामत. इस सीजन में हर तरह का मच्छर तेजी से पनपता है. फिर वो सिर्फ कान के आगे भुनभुना कर और डंक मारकर काटने वाला हो या फिर डेंगू (Dengue) और इस जैसी बीमारियों का कैरियर हो. डेंगू का कैरियर मच्छर आपको गंभीर बीमारी की गर्त में डाल सकता है. इसलिए जरूरी है कि डेंगू के कारण, लक्षण (Symptoms) और बचाव (Prevention) के तरीकों को पहले से समझ लिया जाए.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
डेंगू बुखार : कारण, लक्षण और बचाव के उपाय | Dengue Fever: Causes, Symptoms & Treatment
डेंगू का कारण | Causes Of Dengue
ये अधिकांश लोग जानते हैं कि डेंगू का बुखार ऐसे मच्छर से होता है जो डेंगू के वायरस का कैरियर हो. एडीज मच्छरों की प्रजाति इसके कैरियर होते हैं. जिसके काटने से डेंगू हो सकता है. डेंगू का वायरस एक बार शरीर में प्रवेश करने के बाद तेजी से मल्टीप्लाई होता है. डेंगू चार तरह का होता है, जिसे समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो ये घातक रूप भी ले लेता है.
How To Get Rid of Mosquitoes: डेंगू से रहना है सुरक्षित, तो मच्छरों से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय
डेंगू के लक्षण | Symptoms Of Dengue
आमतौर पर डेंगू की शुरुआत भी बुखार से ही होती है. लेकिन ये बुखार बहुत तेज होता है. बुखार के साथ मरीज को पेट दर्द भी हो सकता है. इसके अलावा लगातार उल्टी होना और बहुत ज्यादा थकान होना भी डेंगू का लक्षण है.
डेंगू के गंभीर होने पर प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं. इसके अलावा कुछ मरीजों को मल के साथ खून आना या नाक और मसूड़ों से खून आने की शिकायत भी हो सकती है.
डेंगू की वैक्सीन के लिए 100 लोगों पर हो चुका है ट्रायल, कितना प्रभावी है टीका, जानिए
डेंगू से बचाव | Prevention From Dengue
- डेंगू ऐसी बीमारी नहीं है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैले. लेकिन संक्रमित मच्छरों की तादाद पर काबू न किया जाए तो ये बहुत तेजी से स्प्रेड होती है.
- इस बीमारी से बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि डेंगू के कैरियर मच्छरों को पनपने से रोका जाए. इसके लिए अपने घर से लेकर आसपास की साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है.
- सबसे पहली सलाह दी जाती है वो ये है कि आपके आसपास जहां भी पानी जम रहा है, उस जगह को जल्द से जल्द साफ कर दें. क्योंकि, डेंगू का मच्छर ऐसे ही पानी में पनपता है.
- अगर आपके घर के आसपास कहीं किसी को डेंगू है तो अपने बचाव के लिए एक्टिव हो जाएं.
- ऐसे मच्छरों के सफाए के लिए EPA रजिस्टर्ड रेपेलेंट यूज करने की सलाह दी जाती है. जिसमें 20% से 30% DEET हो.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.