Deoghar-Varanasi Vande Bharat: 2 ज्योतिर्लिंग के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, मोक्ष नगरी गया में भी ठहराव, बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर लौटी रौनक


रिपोर्ट- मनीष दुबे

देवघर. झारखंड की बाबा नगरी देवघर के बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर एक बार फिर से रौनक लौट आई है. दरअसल देवघर का सबसे पुराने और बाबा मंदिर के सबसे निकटतम स्टेशनों में शामिल बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर इन दिनों सिर्फ लोकल ट्रे-न का ही परिचालन किया जा रहा था. लेकिन, आज से बैद्यनाथ धाम स्टेशन से वंदे भारत का परिचालन बनारस के लिए शुरू कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर बैद्यनाथ धाम स्टेशन से सीधे बनारस के लिए वंदे भारत की सौगात दी.

देवघर के बैद्यनाथ धाम स्टेशन से सीधे बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन का शुरूआत होने से बैद्यनाथ धाम स्टेशन से वंदे भारत का परिचालन शुरू हो जाने से न सिर्फ यहां के स्थानीय बल्कि देवघर और काशी विश्वनाथ में तीर्थ करने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा और राहत मिलेगी. ट्रेन संख्या 22500 बनारस से देवघर के लिए शाम 6 बजकर 20 में रवाना होगी जो रात्रि 1 बजकर 30 में पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 22499 देवघर के बैद्यनाथ धाम से 3 बजकर 15 मिनट में रवाना होकर रात्रि 10 बजकर 20 मिनट में बनारस पहुंचेगी.

आज से शुरू हुई बैद्यनाथ धाम काशी वंदे भारत

देवघर के वैद्यनाथ धाम से वाराणसी (काशी विश्वनाथ धाम) वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. वैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर भव्य उदघाटन समारोह का अयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार के रेल एवम जनशक्ति राज्य मंत्री विरन्ना सुमन्ना, गोड्डा सासंद निशीकांत दुबे, DRM चेतना नंद सिंह, देवघर बिधायक नारायण दास, पूर्व रेलवे के GM गिलिंद के देसकर मौजूद रहे. सामूहिक रुप से हरी झंडी दिखाई, देवघर वंदे भारत वैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन से वाराणसी के बीच चलेगा.

पीएम का देवघर से विशेष लगाव 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और झारखंड को मिलाकर आज 6 वंदे भारत की सौगात दी है जिसमें देवघर और गोड्डा को बड़ी सौगात मिली है. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कार्यक्रम स्थल पर रेल को रवाना करने के बाद कहा कि वंदे भारत के अलावा देवघर के मधुपुर बाईपास का भी आज शिलान्यास प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया, जिसकी लंबाई 7.40 किलोमीटर है जिसमें बाईपास लाइन के शुरू हो जाने के बाद गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी. निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री का देवघर से विशेष लगाव रहा है और अब दो ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ धाम और बैद्यनाथ धाम को जोड़कर इस बात को साबित किया गया है. संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्र में इनके लोकसभा क्षेत्र में ही दो बंदे भारत की सौगात मिली है. आगे के दिनों में और भी कई ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री देने वाले हैं.

बैद्यनाथ धाम से काशी VIA गया होकर जायेगी वंदे भारत

पितृ की शान्ति और मोक्ष का द्वार गया भी अब सीधे 2 ज्योतिर्लिंग से जुड़ गया है. बैजनाथ धाम से सीधे वंदे भारत काशी के लिए रवाना होगी जो भय गया होकर जाएगी. वैसे श्रद्धालुओं को भी एक बड़ी सौगात मिली है जो बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना करना चाहते हैं. इसके अलावा गया में अपने पितरों को मोक्ष के लिए पूजा पाठ हवन करना चाहते हैं या पिंडदान करना चाहते हो उनके लिए भी एक बड़ी सौगात है. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि आज बैजनाथ धाम से काशी के लिए सीधे वंदे भारत ट्रेन तीन तीर्थ स्थल को जोड़ेगा.

Tags: Deoghar news, PATNA NEWS, Vande Bharat Trains, Varanasi news



Source link

x