Deoli Chunav Result: क्या आम आदमी पार्टी का दबदबा रहेगा बरकरार या हाथ से जाएगी सीट?
Last Updated:
Delhi Chunav Result, Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: दिल्ली की देवली विधानसभा सुरक्षित सीट पर पिछले कई चुनावों से आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है. ऐसे में देखना यह है कि इस बार क्या होता है?
हाइलाइट्स
- देवली सीट के चुनावी नतीजे आज.
- 2013 से देवली सीट पर आप का दबदबा रहा है.
- इस बार आप ने प्रेम कुमार चौहान को उतारा है.
Delhi Chunav Result, Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: दिल्ली की देवली विधानसभा सुरक्षित सीट के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं. रूझानों से यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस सीट पर कौन आगे चल रहा है, कौन पीछे? उसके बाद यह भी अनुमान लगने लगेगा कि इस सीट पर किसकी जीत होगी? बता दें कि इस सीट पर वर्ष 2013 से आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है. पिछले कई चुनावों से यहां आप का उम्मीदवार ही जीतता रहा है, पिछले तीन चुनावों से यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश जरवाल को विजय मिलती रही है, लेकिन इस बार पार्टी ने यहां अपना उम्मीदवार बदला है. यहां से आप ने प्रेम कुमार चौहान को उतारा है, वहीं भाजपा ने यह सीट अपने सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को दी है. इस सीट से लोजपा आर ने दीपक तंवर को उतारा है, जबकि कांग्रेस के राजेश चौहान यहां से मैदान में हैं.
Deoli Chunav Result: 2008 में बनी थी देवली सीट
देवली विधानसभा सीट का गठन वर्ष 2008 में हुआ था. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी. देवली विधानसभा सीट दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस सीट पर कुल 264240 मतदाता हैं. इसमें 143692 पुरुष और 120517 महिला मतदाता शामिल हैं.
2020 के चुनाव में कौन जीता?
देवली विधानसभा सीट पर वर्ष 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश जरवाल जीते थे. प्रकाश को यहां 92575 वोट मिले थे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार को 40173 वोटों से हराया था. अरविंद कुमार 52402 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे, वहीं कांग्रेस के अरविंदर सिंह को 2711 और बसपा के रवि कुमार को 1032 वोट मिले थे. यहां आप उम्मीदवार प्रकाश जरवाल को 61.6 फीसदी वोट मिले थे.
2015 के चुनाव में क्या हुआ था?
वर्ष 2015 में भी यहां से आम आदमी के प्रत्याशी प्रकाश जरावल ही जीते थे. उन्होंने कुल 96530 वोट हासिल किए थे, जबकि भाजपा के अरविंद कुमार को महज 32593 वोटों से संतोष करना पडा था. इस तरह प्रकाश यहां से 63937 वोटों से चुनाव जीत गए थे. कांग्रेस प्रत्याशी राजेश चौहान को 4968 और बसपा के दिलचंद कपिल को 1569 वोट मिले थे.
2013 के चुनाव में कौन हारा कौन जीता?
दिल्ली की राजनीति में वर्ष 2013 से एंट्री लेने वाली आम आदमी पार्टी ने तब यहां से आप पहली बार प्रकाश जरावल को उम्मीदवार बनाया था. तब प्रकाश को यहां 51664 वोट मिले थे, वहीं भाजपा प्रत्याशी गगन राणा (गगन श्री लाल प्रधान) को 34538 वोट मिले थे.प्रकाश ने गगन को 17108 वोटों से हराया था. 2008 में यहां से विधायक रहे अरविंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे.
February 08, 2025, 05:11 IST