Devendra Fadnavis News: नए मंत्रियों को चेतावनी, काम नहीं किया तो… फडणवीस ने बताया, कब होगा विभागों का बंटवारा



Devendra Fadnavis 2024 12 e246239ba956dc7fc228bbba6bf0f22e Devendra Fadnavis News: नए मंत्रियों को चेतावनी, काम नहीं किया तो... फडणवीस ने बताया, कब होगा विभागों का बंटवारा

नागपुर. महायुति सहयोगियों के कुल 39 विधायकों ने रविवार को देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली 10 दिन पुरानी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में शपथ ली. इनमें 16 नए चेहरे शामिल हैं, जबकि 10 पूर्व मंत्रियों को बाहर रखा गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में विभागों का बंटवारा किया जाएगा. जहां 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, वहीं छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर, मंत्रिमंडल विस्तार के तहत सत्तारूढ़ गठबंधन के 39 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि महायुति के सहयोगी दलों ने मंत्रियों के कार्यकाल के दौरान उनके प्रदर्शन की ‘ऑडिट’ कराने पर सहमति जताई है.

हालांकि, फडणवीस ने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई, लेकिन उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी से बनाये गए मंत्रियों को ढाई साल का कार्यकाल मिलेगा. उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वालों को ढाई महीने में भी बदला जा सकता है.

फडणवीस ने कहा कि महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा, “हमने विभागों के आवंटन पर फैसला कर लिया है और दो से तीन दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी. हमारा प्रशासन तेजी से विकास करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.” उन्होंने महायुति सरकार को “ईवीएम की सरकार” कहने के लिए विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की आलोचना की.

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार इसलिए सत्ता में आई कि हर वोट महाराष्ट्र के लिए गया. मेरी सरकार संविधान के अनुसार काम कर रही है और संविधान का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है.” फडणवीस ने बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जांच कराने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा, “मामला सीआईडी ​​को सौंप दिया गया है और जांच के लिए एक विशेष एसआईटी गठित की जाएगी. दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.” उन्होंने कहा कि परभणी में हिंसा की साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस को परभणी में पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.”

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने और उनके सहयोगियों- एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने नये मंत्रियों से कहा है कि उनके प्रदर्शन का ऑडिट किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम तीनों इस पर सहमत हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई, उन्हें संगठनात्मक भूमिका दी जा सकती है.

Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde



Source link

x