Devendra Fadnavis News: महाराष्‍ट्र में महासस्‍पेंस: मंत्रालय बंटवारे पर फैसला नहीं, द‍िल्‍ली पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, क्‍या है राज?



Devendra Fadnavis 4 2024 12 df7dbc47b2646d5476441597154cc081 Devendra Fadnavis News: महाराष्‍ट्र में महासस्‍पेंस: मंत्रालय बंटवारे पर फैसला नहीं, द‍िल्‍ली पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, क्‍या है राज?

महाराष्‍ट्र में सरकार बने एक हफ्ते से ज्‍यादा का वक्‍त हो गया, लेकिन अभी तक मंत्रालयों के बंटवारे पर बात नहीं बन पाई है. क‍िसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, यह तय नहीं हो पा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे अभी भी अड़े हुए हैं. उधर, अज‍ित पवार भी सौदेबाजी पर उतर आए हैं. फडणवीस ने पहले कहा था कि रव‍िवार तक मंत्रालयों के बंटवारे पर फैसला हो जाएगा, लेकिन बात नहीं बनी तो फडणवीस एक बार फ‍िर द‍िल्‍ली पहुंच गए हैं. क्‍या द‍िल्‍ली में ही आख‍िरी फैसला होगा.

FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 22:00 IST



Source link

x