Devotees reached Mehndipur Balaji, wish Happy New Year, CM Bhajan Lal offered prayers.
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले का आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं के जनसैलाब से पूरा आस्था धाम गुलजार नजर आया. इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में आस्था धाम की भव्य साज-सजावट की गई. साथ ही मंदिर परिसर के गर्भगृह में देश के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा आर्टिफिशियल फूलों से और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गई है.
नववर्ष के अवसर पर सुबह की महाआरती से पहले बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक करवाया. इसके बाद बालाजी महाराज की प्रतिमा को सोने के चोले से सजाकर मनमोहक रूप दिया. साथ ही महाआरती का आयोजन किया. वहीं, महाआरती के बाद बालाजी महाराज को छप्पन भोग प्रसादी का भोग भी लगाया.
मुख्यमंत्री ने भी किए दर्शन
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी नए साल शुरू होने से एक दिन पहले मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे, जहां उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की और प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की भी कामना की. मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल ने बालाजी महाराज को लड्डू का भोग लगाया. वहीं, मेहंदीपुर बालाजी महंत नरेश पुरी के सानिध्य में मुख्यमंत्री भजनलाल ने पूजार्चना की है. इस दौरान सरकार के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकला, दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहें.
हमारी परेशानियों को दूर करेंगे बालाजी महाराज
बालाजी के श्रद्धालु अतुल त्यागी बताते हैं नई वर्ष की शुरुआत के दिन मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे हैं तो बालाजी महाराज भी हमारी परेशानियों को दूर करें. मेहंदीपुर बालाजी में हम दूसरी बार आए हैं पहली बार हमारी बेटी को कुछ परेशानी थी उसे बालाजी महाराज ने दूर किया है तो नव वर्ष पर भी हम मनोकामना करते हैं कि अब और भी अच्छी तरीके से हमारा परिवार रहेगा. मुंबई से आई प्रीति प्रकाश जडेजा ने बताया कि वह प्रतिवर्ष नई वर्ष के दिन मेहंदीपुर बालाजी में पहुंचती है और मेहंदीपुर बालाजी में पहुंचकर वर्ष की शुरुआत बालाजी के दर्शन कर करती हैं. वह हर महीने मेहंदीपुर बालाजी आती है और मेहंदीपुर बालाजी से मनोकामना करती हैं परिवार में खुशहाली रहे और परिवार अमन चैन से आगे बढ़ता रहें.
Tags: Dausa news, Happy new year, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 14:38 IST