Dhanashree Verma Video On Instagram Comeback With New Message Who Trolled Her And Yuzvendra Chahal – धनश्री वर्मा ने किया इंस्टाग्राम कमबैक, ट्रोल करने वालों को यजुवेंद्र चहल की वाइफ बोले
नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा पिछले दिनों चर्चा में रहीं. दरअसल, वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आईं थीं. वहीं धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपने कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखते ही लोंगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना दिया. वहीं ऐसी नौबत आई कि उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया. लेकिन अब उन्होंने एक वीडियो शेयर करके ट्रोलर्स की क्लास लगाई है.
यह भी पढ़ें
ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए धनश्री वर्मा ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. क्लिप में वह कहती दिख रही हैं, “आप इस बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं? कुछ निर्णय या राय सामने रखने की तुलना में पूछना और पहले इंसान बनना इतना आसान है. मैं अपने जीवन में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हूं. इसमें निश्चित रूप से बहुत मैच्योरिटी थी या इसे अनदेखा या ज़ोर से हंसती थीं. पर जब तक कि यह हाल ही में ट्रोल नहीं हुआ.”
आगे वह कहती हैं, “इस बार इसका मुझ पर प्रभाव इसलिए पड़ा क्योंकि ट्रोलिंग ने मेरे परिवार और मेरे प्रियजनों को प्रभावित किया. चूंकि आप सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दिल की बात कहने की आजादी है, इसलिए आप हमारी और हमारे परिवार की भावनाओं को भूल जाते हैं या उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं.”
ट्रोलिंग के कारण सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर एक्ट्रेस ने कहा, “तो, इससे सोशल मीडिया से डिटॉक्स का फैसला लिया और मुझ पर विश्वास करें, यह बहुत शांतिपूर्ण था. लेकिन क्या हमें यह भी एहसास हो सकता है कि अगर हम इस माध्यम को इतना नेगेटिव बना देंगे तो हम बड़े पैमाने पर नफरत फैला रहे हैं. सोशल मीडिया मेरे काम का एक प्रमुख हिस्सा है और मैं हार नहीं मान सकती, यही वजह है कि मैंने साहस जुटाया और इंस्टाग्राम पर वापस आई.”
धनश्री ने आगे कहा, “बस आप लोगों से अनुरोध है कि आप थोड़ा और संवेदनशील बनें और अपनी प्रतिभा और कौशल पर ध्यान लगाएं क्योंकि आखिर में हम सभी इस माध्यम में सिर्फ आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए हैं. इसलिए, यह मत भूलिए कि मैं भी आपकी मां, बहन, दोस्त, पत्नी की तरह सिर्फ एक महिला हूं और ऐसा नहीं किया जा सकता और यह उचित नहीं है.’
आखिर में उन्होंने कहा, “और मुझे एक फाइटर के रूप में जाना जाता है और मैं कभी हार नहीं मानती. मैं यहां हूं और मैं दोबारा हार नहीं मानने वाली हूं. लेकिन प्यार फैलाएं, कुछ चीजों को लेकर संवेदनशील रहें और नफरत न फैलाएं. मैं वास्तव में आशा करती हूं कि यहां से हम सभी अच्छी चीजों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे.”