Dhanu Rashifal: पुराना प्यार मिल सकता है वापस, कारोबार में ना लें कोई बड़ा फैसला! क्या कहता है आज धनु राशिफल
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन पर भी इन सभी योग का असर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 13 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों का लव लाइफ काफी अच्छा रहने वाला है.
![धनु राशि वालों के जीवन में आज बरसेंगी खुशियां, पुरानी प्रेमिका की होगी वापसी! धनु राशि वालों के जीवन में आज बरसेंगी खुशियां, पुरानी प्रेमिका की होगी वापसी!](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4972177_cropped_12022025_114506_cropped_03022025_223206_cr_1.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन<br>
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों का लव लाइफ अच्छा रहेगा.
- व्यापार में बड़ा निर्णय लेने से बचें.
- पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है.
जमुई:- 13 फरवरी 2025 को फाल्गुन मास की शुरुआत हो रही है. आज के दिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है और आज सूर्य कुंभ राशि पर रहेंगे. आज के दिन शोभन योग का निर्माण होगा, जो सुबह 7:31 बजे तक रहेगा. इसके बाद 7:48 बजे तक अतिगंड योग का निर्माण होगा. इन सभी योग के कारण आज का दिन बहुत शुभ फलदाई माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा लोकल 18 को बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन पर भी इन सभी योग का असर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 13 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों का लव लाइफ काफी अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जातकों को आज के दिन अपना खोया हुआ प्यार भी वापस मिल सकता है.
बिजनेस में ना लें कोई बड़ा फैसला, होगा नुकसान
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक अगर व्यापार करते हैं, तो आज के दिन उन्हें काफी सावधान रहना चाहिए. इन्हें अपने व्यापार में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले कई बार चिंतन करना चाहिए अन्यथा इन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आज आपका कोई करीबी आपकी मदद करने से इनकार कर सकता है. उन्होंने कहा कि हालांकि धन के मामले में इन्हें आज उधार चुकाने का अवसर मिलेगा. अगर आपने किसी से उधार ले रखा है, तो आज आप उसे चुका सकते हैं. इतना ही नहीं, आज के दिन धन आगमन के भी नए योग बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- भागलपुर का गांव अब बनेगा स्मार्ट सिटी! 22 एकड़ में शुरू होगा बड़ा बदलाव, क्या होगी नई सुविधाएं
पुराने रोग से मिलेगा छुटकारा, करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि अगर धनु राशि के जातक किसी पुराने रोग से ग्रसित हैं, तो आज उन्हें इससे छुटकारा मिल सकता है. आज उनके करियर में भी उन्नति के संकेत हैं. जिस जगह यह काम करते हैं, वहां इन्हें सम्मान की प्राप्ति हो सकती है, साथ ही इन्हें नए अवसर मिलेंगे और नई जिम्मेदारियां भी इनके ऊपर आ सकती हैं.
आज के दिन इन्हें अपने पार्टनर के साथ काफी सोच-समझकर बात करनी चाहिए. किसी भी छोटी-बड़ी बात को लेकर दोनों के बीच आज बहस हो सकती है और वेलेंटाइन वीक का सारा मूड खराब हो सकता है. धनु राशि के जातकों का अगर कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है, तो भगवान गणेश को अगर दुर्वा अर्पित करें, तो इनका रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. 13 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ अंक दो और शुभ रंग सफेद है.
February 13, 2025, 00:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.