dhanush replied trollers for buying 150 crore house in Poes Garden a person born on streets remain living there lifetime
Dhanush Replied Trollers: तमिल एक्टर धनुष ने पिछले साल नया आलीशान बंगला खरीदा था. खास बात ये है कि ये घर चेन्नई के पोएस गार्डन में है. उनके इस लग्जीरियस घर की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपए बताई जाती है. ऐसे में इतना महंगा और आलीशान बंगला खरीदने पर नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. अब धनुष ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दे डाला है.
धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रयान’ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में ‘रयान’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान धनुष ने घर लेने को लेकर ट्रोल होने पर कहा, ‘अगर मुझे पता होता कि पोएस गार्डन में घर खरीदना बातचीत का इतना बड़ा टॉपिक बन जाएगा, तो मुझे इसकी जगह एक छोटा अपार्टमेंट मिल जाता.’
‘एक इंसान जो सड़क पर पैदा हुआ था…’
एक्टर ने आगे कहा- ‘क्या मेरे जैसे इंसान को पोएस गार्डन में एक घर नहीं खरीदना चाहिए? क्या एक इंसान जो सड़क पर पैदा हुआ था उसे मरते दम तक वहीं रहना चाहिए? पोएस गार्डन में घर खरीदने के पीछे एक छोटा सा किस्सा है. एक दिन, जब मैं 16 साल का था और अपने दोस्त के साथ बाइक पर घूम रहा था, मेरी ख्वाहिश थी कि मैं थलाइवर (रजनीकांत) का घर देखूं.’
सालों पहले देखा था इस घर का ख्वाब
धनुष ने आगे बताया कि उन्होंने राहगीरों और पुलिस की मदद से उनका घर देखा. जब वे बाइक से लौट रहे थे तो उन्हें दूसरी तरफ भारी भीड़ दिखीं. पूछने पर पता चला कि वो जयललिता का घर था. एक्टर बताते हैं कि कभी उनके मन में पोएस गार्डन में एक छोटा सा घर खरीदने की ख्वाहिश जागी थी.
‘धनुष ने 16 साल के वेंकटेश प्रभु को तोहफा दिया था…’
धनुष कहते हैं- ‘उस वक्त हम बहुत स्ट्रगल कर रहे थे. अगर थुल्लुवाधो इलमई कामयाब नहीं होती, तो हमें सड़क पर जीना शुरू करना पड़ता. 20 साल तक काम करने के बाद मैंने पोएस गार्डन में जो घर खरीदा, वो धनुष ने 16 साल के वेंकटेश प्रभु को तोहफा दिया था. बता दें कि वेंकटेश प्रभु धनुष का बचपन का नाम था.’
ये भी पढ़ें: जब बॉलीवुड के इस खान ने अपने खून से लिखा था लव लेटर, गर्लफ्रेंड ने दिया था ऐसा रिएक्शन… खूब पछताए थे एक्टर