Dharmendra Unseen Video With Grandson Karan Deol From Childhood Fans Are Not Able To Take Their Eyes In Viral Video


धर्मेंद्र का नहीं देखा होगा ये रूप, पोते करण देओल के बचपन का दादा के साथ वीडियो देख फैंस नहीं हटा पा रहे हैं नजरें

धर्मेंद्र के बाजू में बैठे इस बच्चे को आपने पहचाना क्या

नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार किड हैं, जो अपने पेरेंट्स की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस इंडस्ट्री में आगे बढ़े और खूब स्टारडम भी हासिल की. लेकिन कुछ ऐसे एक्टर भी है जिनके फैमिली मेंबर्स तो सुपरस्टार रहे, पर इन्हें इतनी सफलता नहीं मिल पाई. उन्हीं में से एक हैं ये एक्टर जिनके पापा, दादा, चाचा, दादी सभी अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं, लेकिन अभी तक इन्हें अपने करियर में इतनी सक्सेस नहीं मिल पाई है. हम बात कर रहे हैं करण देओल की, जिनका दादा धर्मेंद्र के साथ एक अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें हीमैन के साथ उनके पोते की मस्ती देख फैंस भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

धरम जी के साथ खेलता ये बच्चा कौन

इंस्टाग्राम पर lehrentv नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वो पुराने जमाने के मीडिया और वर्तमान के मीडिया को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे पुराने दौर का मीडिया और इस समय का मीडिया चेंज हो गया है. हालांकि, इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ बैठे एक बच्चे पर आपकी नजर जरूर गई होगी, जो उनके साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है.


क्या आप इस बच्चे को देखकर पहचान पाए हैं कि ये कौन है? शर्त लगा लीजिए कि 10 बार इस वीडियो को देखने के बाद भी आप गैस नहीं कर पाएंगे कि ये बच्चा कौन है. तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का बेटा करण देओल हैं,जो इस वीडियो में बहुत ही प्यारा लग रहा हैं.

करणदेओलका फिल्मी करियर

27 नवंबर 1990 को पूजा देओल और सनी देओल के यहां जन्मे करण देओल भी अपने पिता की तरह ही एक सक्सेसफुल एक्टर बनना चाहते हैं. उन्होंने 2013 में फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में सबसे पहले काम किया, उन्होंने इस फिल्म के गाने की कुछ लाइन भी लिखी. इसके बाद बतौर एक्टर करण देओल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास में नजर आए, हालांकि उनकी ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद 2021 में वो फिल्म वेले में भी दिखें, लेकिन यह फिल्म भी बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई





Source link

x