Did Adhir Chowdhury Ask People To Vote For BJP In Bengal A Fact Check – Fact Check: क्या कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा के लिए मांगा वोट? अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल


Fact Check: क्या कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा के लिए मांगा वोट? अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं. एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें.

Latest and Breaking News on NDTV

फैक्‍ट चेक 

यह भी पढ़ें

दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले न्यूज़चेकर ने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. परिणाम में पाया गया कि वायरल वीडियो 30 अप्रैल 2024 का है. इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मुर्तजा हुसैन के लिए प्रचार कर रहे थे. इस वीडियो का लंबा वर्जन 30 अप्रैल 2024 को पश्चिम बंगाल कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, “पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी वाम मोर्चा समर्थित लालगोला के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मुर्तजा हुसैन (बकुल) के समर्थन में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे हैं.”

वीडियो में 25:09 मिनट पर अधीर रंजन चौधरी को बंगाली भाषा में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “मोदी अब पहले जैसे आश्वस्त नहीं हैं. वो कहते थे इस बार चार सौ पार पर अब वो ऐसा नहीं कह रहे हैं. हालिया सर्वे के मुताबिक, मोदी के हाथ से 100 सीटें पहले ही निकल चुकी हैं और इसमें गिरावट जारी है. कांग्रेस और वामपंथियों की जीत होनी चाहिए. कांग्रेस और वामपंथियों की जीत के बिना भारत में धर्मनिरपेक्षता ख़त्म हो जायेगी. तृणमूल को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना बेहतर है. इसलिए टीएमसी या बीजेपी को नहीं, केवल कांग्रेस उम्मीदवार बकुल (मुर्तजा हुसैन) को वोट दें. वह हमेशा आपके साथ रहेंगे.”

Latest and Breaking News on NDTV

1 मई 2024 को समाचार एजेंसी एएनआई ने भी भाषण के इस हिस्से को एक्स पर पोस्ट किया था. जिसके साथ कैप्शन में इसका अंग्रेजी अनुवाद भी लिखा है. संबोधन के दौरान अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से जानकारी दी है कि उन्होंने अधीर रंजन चौधरी के भाषण का एक हिस्सा अलग मतलब के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने के खिलाफ शिकायत कराई है.

Latest and Breaking News on NDTV

जांच से स्पष्ट हो गया कि वायरल दावा भ्रामक है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भाजपा के लिए वोट नहीं मांग रहे थे. अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है.

यह ख़बर मूल रूप से न्‍यूजचेकर द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है.





Source link

x