Did aliens really build the Egyptian pyramids Know the truth behind this
मिस्र के पिरामिड दुनिया की उन कुछ चुनिंदा चीजों में से हैं जिन्हें देखकर इंसान हमेशा अपने पूर्वजों की तकनीक पर गर्व करेंगे. लेकिन इंटरनेट पर एक सवाल दशकों से तैर रहा है कि क्या मिस्र यानी गीजा के द ग्रेट पिरामिड इंसानों द्वारा ही बनाए गए थे? या उन्हें एलियन्स ने बनाया था. दरअसल, उस दौर में ऐसी किसी तकनीक का होना लगभग असंभव सा है जब इस तरह के पिरामिड को बड़े-बड़े पत्थरों की मदद से बनाया गया था.
मिस्र के द ग्रेट पिरामिड
मिस्र के द ग्रेट पिरामिड के बारे में कहा जाता है कि इसे बनाने के लिए लगभग 23 लाख चूना पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था. सबसे बड़ी बात कि पिरामिड को बनाने के लिए इस्तेमाल हुए इन एक-एक पत्थरों का वजन लगभग 2 टन था. अब ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर जब उस दौर में क्रेन जैसी कोई तकनीक मौजूद ही नहीं थी तो फिर इन पत्थरों को उठा कर पिरामिड में इतने ऊपर लगाया कैसे गया.
एलियन के साथ कैसे जुड़ा संबंध
दरअसल, गीजा के जो तीनों पिरामिड बने हैं वो ओरायन बेल्ट के तीन सितारों के साथ एलाइन्ड हैं. इसके अलावा मिरामिड की दीवारों पर कई हीरोग्लिफ मिले हैं. इसमें अंतिरक्षयान, आधुनिक तरह की स्पेसशिप जैसी चीजें बनी हैं. इसके अलावा पिरामिड की अंडरग्राउंड दीवारों पर कई तरह के चित्र बने हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कुछ व्यक्ति बल्ब जैसी चीज को उठा कर रख रहे हैं. इन्हीं चीजों की वजह से कुछ लोग मानते हैं कि मिस्र के तीनों द ग्रेट पिरामिड को एलियन्स ने बनाया है. हालांकि, इस बात को साबित करने के लिए किसी के पास कोई ठोस आधार नहीं है.
नील नदी का कनेक्शन
कुछ साल पहले पुरातत्विदों ने गीजा के पिरामिड से जीवाश्म के कुछ मिट्टी के नमूने इकट्ठा किए थे. इसे उन्होंने जांच के लिए फ्रांस के एक प्रयोगशाला मे भेजा. इन नमूनों की जांच के बाद पता चला कि इन पर जो वनस्पति और जीवाश्म मौजूद हैं वो नील नदी के किनारे मिलते हैं. इस थ्योरी पर वैज्ञानिकों का मानना था कि इन बड़े-बड़े पत्थरों को ऊपर पहुंचाने के लिए मिस्र के लोगों ने नील नदी के पानी का इस्तेमाल किया.
इसे आसान भाषा में आपको समझाऊं तो आप एक पाइप में आधा पानी डालिए फिर उसके एक ओर किसी तैरने वाली चीज पर छोटा सा पत्थर रखिए, इसके बाद पानी को दूसरी ओर से किसी चीज के मदद से आगे की ओर बढ़ाइए, आप देखेंगे कि पत्थर का वो छोटा सा टुकड़ा आगे बढ़ जाएगा और आसानी से पाइप के किनारे पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें: एलियन भारतीय रॉयल ड्रेस में होंगे तो कैसे दिखेंगे, AI ने बनाई फोटो