Digital Facility in School: गुमला के सरकारी स्कूल हुए डिजिटल, 24×7 मिलेगी सुविधाएं
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Digital Classes in Gumla School: गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी की पहल पर “शिक्षा कर भेंट” गतिविधि के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह नई पहल की गई है. इस समझौते के तहत, सरकारी स्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गुमला के सरकारी स्कूलों में डिजिटल कक्षाओं की सुविधा मिलेगी.
- गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी की पहल पर यह नई पहल की गई है.
- स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस ने CSR के तहत समर्थन दिया.
Digital School: झारखंड के गुमला जिले में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब यहां के छात्रों को 24×7 डिजिटल कक्षाओं की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के जारी रख सकेंगे. इस पहल को सफल बनाने के लिए गुमला जिला प्रशासन और स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया गया है.
शिक्षा सुधार की दिशा में एक नया कदम
गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी की पहल पर “शिक्षा कर भेंट” गतिविधि के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह नई पहल की गई है. इस समझौते के तहत, सरकारी स्कूलों में विज्ञान के छात्रों के लिए डिजिटल क्लासरूम की सुविधा प्रदान की जाएगी.
समझौते पर हस्ताक्षर
इस समझौते पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रमन कुमार, डीएमएफटी फेलो अविनाश पाठक, एमएससी रमेश कुमार और पीपीआईए फेलो ऐकांश सोमानी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
वहीं, स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से
कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं एचआर प्रमुख ज्ञान विलियम
कंपनी सचिव राकेश कुमार
सीएसआर वरिष्ठ प्रबंधक विजय पगारे
डेप्युटी मैनेजर (झारखंड) बिपिन बिहारी
मौजूद रहे.
CSR के तहत स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस का योगदान
स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने इस परियोजना को अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत समर्थन दिया है. इससे न केवल गुमला जिले के छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि पूरे जिले की शिक्षा प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी.
Gumla,Jharkhand
February 02, 2025, 16:04 IST