Diljit Dosanjh Concert reaches Guwahati for his next show meet fans
Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ रविवार को अपने शो के लिए गुवाहाटी पहुंचे. एक्टर सिंगर को देखने के लिए फैंस का मजमा लग गया. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. दिलजीत के भारत में किए गए कॉन्सर्ट बहुत पॉपुलर रहे हैं, जिससे वो अमीर कलाकारों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.
एक्टर-सिंगर अतरंगी बातें अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से भी परहेज नहीं करते. यूनिक स्टाइल में अपनी डेली लाइफ रुटीन शेयर करते हैं. हाल ही में दिलजीत पर पंजाब में ‘यू’ की जगह ‘ए’ स्पेल करने को लेकर हंगामा मचा. दिलजीत ने बड़े निराले अंदाज में इसका जवाब भी दिया.
उन्होंने एक लंबा मैसेज लिखा, जिसमें ये भी बताया कि अंग्रेजी भाषा कितनी जटिल हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी पहली भाषा अंग्रेजी नहीं है.
उन्होंने लिखा, ‘पंजाबी. अगर मैंने ‘पंजाब’ लिखते वक्त भारत का झंडा नहीं लगाया, तो इसे साजिश मान लिया जाता है.’ दिलजीत ने आगे कहा, ‘अगर आप पंजाब की स्पेलिंग में ‘यू’ की जगह ‘ए’ लिखते हैं, तो वो वही रहेगा. पंजाब – 5 नदियां. जो लोग अंग्रेजी में साजिशें रचते हैं, उन्हें शाबाश. हम कितनी बार साबित करें कि हम भारत से प्यार करते हैं? कुछ नया लाओ, या फिर साजिश रचने के लिए पैसे मिलते हैं?’
सुपरस्टार ने हाल के सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में अपनी फिल्मों की बड़ी सफलता के साथ जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म किया और इस तरह वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कलाकार बने. अप्रैल 2024 में पंजाबी कलाकार ए.पी. ढिल्लों ने भी इस फेस्टिवल में परफॉर्म किया था.
दिलजीत 31 दिसंबर को लुधियाना में अपने दिल-लुमिनाती टूर के भारत चरण का समापन करने वाले हैं.