Diljit Dosanjh Latest Video As Ed Sheeran Sings In His Punjabi Song Lover For The First Time In Mumbai Concert – दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया नया वीडियो, पंजाबी गाना गाते दिखे Ed Sheeran, फैंस बोले
नई दिल्ली:
एड शीरन इन दिनों मुंबई में हैं. जहां उन्हें फराह खान, शाहरुख खान और अरमान मलिक जैसे सितारों के साथ स्पॉट किया गया. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंग्लिश सिंगर एड शीरन को दिलजीत दोसांझ का गाना लवर गाते हुए सुना जा सकता है. यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि पंजाबी सुपरस्टार सिंगर दिलजीत ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे केवल फैंस ही नहीं सेलेब्स का प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में गायक एड शीरन दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी गाने लवर गाते हुए नजर आ रहे हैं. यह शनिवार को महालक्ष्मी रेस कोर्स मैदान मुंबई में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट का क्लिप है. वीडियो के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा, भाई पहली बार पंजाबी गाना गा रहे हैं. चक देया गे….इस पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, दिल खुश कर दिया. बेस्ट कोलाब एवर…
इसके अलावा एड शीरन के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए वीडियो में भी लवर को गाते हुए दोनों स्टार्स नजर आ रहे हैं. जबकि इंडियन ऑडियंस इस कभी ना दिखने वाले कोलाब को एन्जॉय करते हुए दिख रहे है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, आज रात मुंबई में दिलजीत दोसांझ को लाने और पहली बार पंजाबी में गाने का मौका मिला. मैंने भारत में इतना अविश्वसनीय समय बिताया है, अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है.
बता दें, एड का म्यूजिक कॉन्सर्ट एशिया और यूरोप टूर का हिस्सा था. उनके शो में शामिल होने वाले कई अन्य सेलेब्स में माधुरी दीक्षित, फराह खान और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी शामिल थीं. इसकी झलक इंस्टाग्राम पर सेलेब्स ने अपने फैंस को दिखाई है.