dinesh lal yadav starrer film nirahua hindustani 2 is the most watched bhojpuri movie on youtube

[ad_1]

Most Watched Bhojpuri Film On Youtube: भोजपुरी सिनेमा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. भोजपुरी फिल्मों के गाने देश-विदेश में पसंद किए जाते हैं. आज की तारीख में इस इंडस्ट्री का क्रेज ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है. भोजपुरी की कई ऐसी फिल्में है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. 

इस एक्टर की भोजपुरी फिल्म के दीवाने हो गए थे लोग
तो चलिए आज हम आपको भोजपुरी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस फिल्म का नाम ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ है, जिसमें भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. साल 2014 में आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की लाजवाब केमिस्ट्री ने पर्दे पर गर्दा उड़ा दिया था. 

यूट्यूब पर बना चुकी है ये रिकॉर्ड
वहीं मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. यही वजह से है कि यूट्यूब पर भी इस भोजपुरी फिल्म को बार-बार देखा गया है. बता दें कि निरहुआ की फिल्म को यूट्यूब पर लगभग 340 मिलियन (34 करोड़) से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इसी के साथ ये मूवी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई भोजपुरी फिल्म साबित हुई है. 

इस तरह की थी अपने करियर की शुरुआत
वहीं ये बात काफी कम लोगों को पता है कि निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी. उन्होंने अपने कई सारे एल्बम निकाले थे. वहीं जब उनके गाने हिट होने लगें, तो उनके पास फिल्मों के प्रस्ताव भी आने शुरू हो गए. फिल्मों के साथ-साथ निरहुआ राजनीति की दुनिया में भी खूब सक्रिय हैं. वे आजमगढ़ के सांसद हैं. 

निरहुआ नेट वर्थ
वहीं निरहुआ ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन आज की तारीख में उनका नाम भोजपुरी के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में शुमार है. उनके नेट वर्थ की बात करें तो वे 6 करोड़ 67 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके निरहुआ एक फिल्म के लिए 35-40 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं बता दें कि एक्टर ने हाल ही में 2 फरवरी अपना जन्मदिन मनाया है.


ये भी पढ़े: Ananya Panday Pics: बटरफ्लाई स्टाइल क्रॉप टॉप में अनन्या पांडे ने शेयर की किलर फोटोज, अदाओं के दीवाने हुए फैंस



[ad_2]

Source link

x