Disobedience Day 2024 History Importance and why is it celebrated


Disobedience Day 2024: हर साल 3 जुलाई को Disobedience Day के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. आज के समय में टेंशन भरी लाइफ में हर व्यक्ति हर समय अच्छा नहीं रह सकता. साथ ही वो हमेशा आज्ञाकारी भी नहीं हो सकता. ऐसे में कई बार वो बोर होने लगता है. साथ ही वो हमारी रचात्मकता और स्वतंत्रता को भी कम कर सकता है. यही वजह है इस दिन अवज्ञा दिवस मनाए जाने की. दरअसल ये दिन हमें चिंताओं, परेशानियों और हर बात मानने के परिवेश से थोड़ा बोझिल होने के साथ जीने के लिए है.

क्या है अवज्ञा दिवस का इतिहास?

अवज्ञा दिवस मनाने की सही वजह तो स्पष्ट नहीं है. दरअसल ये पता नहीं लगाया जा सका है कि अवज्ञा दिवस को मनाए जाने की शुरुआत किसने की थी या फिर इसका निर्माता कौन था. मौजूदा समय में इसे रोमांच और दिल बहलाने वाले दिन के तौर पर भी देखा जा सकता है. अवज्ञा दिवस का मतलब मानव कानून को मानने के बजाय अपने विवेक की बात करने का दिन है. जिस दिन आपको इंसानों द्वारा बनाए गए किसी कानून को मानने के बजाए अपने मन की सुननी है.

क्या हैं अवज्ञा दिवस मनाए जाने के उद्देश्य?

इस लाइफस्टाइल और तनाव भरे जीवन में अवज्ञा दिवस को मनाए जाने के पीछे की वजह लोगों को थोड़ा रिलेक्स देने से है. दरअसल हर व्यक्ति को नियमों से जीने और सभी की बात सुनकर चलने की आदत डाली जाती है, जिसके चलते कई बार व्यक्ति लोगों की सुनसुनकर और अपना मन मारते हुए जीने लगता है. कई बार वो एक निराशा के भाव में भी पहुंच जाता है. ऐसे में खुद को समय देने के लिए अवज्ञा दिवस मनाया जाता है. अवज्ञा दिवस मनाने के लिए अपने दम पर काम करें और उस स्वतंत्रता को महसूस करें जो आप हमेशा से चाहते थे.

लेकिन कोई अवज्ञा दिवस का कोई और मतलब न निकाले तो सही है. जैसे अवज्ञा दिवस का उद्देश्य लोगों को अपने मातापिता और शिक्षकों की आज्ञा को नहीं मनाने से संबंधित नहीं है और ना ही इस दिन का उद्देश्य सरकार या समाज के प्रति पूरी तरह से अवज्ञाकारी होने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है, लेकिन थोड़े समय के लिए आदेश को नहीं मानने से अपनेआप को रिफ्रेश करने में मदद मिल सकती है.

कैसे मना सकते हैं अवज्ञा दिवस?

अवज्ञा दिवस को आप कुछ नियमों को नहीं मानने के रूप में मना सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि इससे किसी को चोट नहीं पहुंचनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि आप अपने आसपास के नियमों को तोड़ सकते हैं. जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं होता हो. आज का दिन आपको रोजमर्रा के नियमों और शर्तों से मुक्त महसूस करने का मौका देता है. आज के दिन किया गया थोड़ा सा रोमांच आपके जीवन को और दिलचस्प बना सकता है. इसके अलावा आप आज के दिन एक अलग स्वतंत्रता का अनुभव कर सकते हैं. अवज्ञा दिवस को आज कुछ नियम न मानने के रूप में लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: किस परंपरा को मानता है नारायण साकार हरि, जिसके सत्संग में 100 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान?



Source link

x