District administration’s special initiative to enhance the hidden talent of sports among rural children, final trial will be held on 31st August


विक्रम कुमार झा/पूर्णिया: जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बच्चों मे छुपी खेल प्रतिभा को निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका 31 अगस्त को फाइनल ट्रायल में चयनित बच्चों को एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में खेल से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा. वही जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेल मे कैसे माहिर बनाया जाए इसके लिए सरकार व जिला प्रसाशन पूरा प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा की आज जिला स्कूल पूर्णिया क्रीड़ा मैदान में तीरंदाजी ( बालक / बालिका) इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिमा में रग्खी (बालक / बालिका) तथा खेल भवन – सहे व्यायामशाला पूर्णिमा में कबड़ी (बालक) बालिका) प्रशिक्षुओं का चयन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. वही जिला स्कूल पूर्णिया में तीरंदाजी खेल विधा में लगभग 100 तथा रग्बी खेल विधा में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. वही खेल भवन सह व्यायामशाला पूर्णिया में आयोजित कबड्डी खेल विधा के चयन प्रक्रिया में जिले के विभिन्न सरकारी तथा निजी विद्यालयो के 300 प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए.

जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 31.08.2024 को एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र जिला स्कूल पूर्णिया के लिए फुटवाल / बैडमिंटन (बालक) तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया के लिए हॉकी (बालिका) प्रशिक्षुओं का चयन ट्रायल प्रतियोगिता क्रमशः जिला स्कूल पूर्णिया, महात्मागांधी इन्डोर स्टेडियम पूर्णिया एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया में किया जाएगा.

चयनित खिलाड़ी को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण
आगामी 31 अगस्त को ट्रायल मे चयनित खिलाडी को पूर्णियाजिला एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र मे रहकर उन्हे टीम के कोच से खेल से जुड़ी हर तरह के दांव पेंच की बारीकी सिखाई जाएगी. जिससे आने वाला समय मे ये चयनित बच्चे पूर्णिया ही नही पुरे भारत का नाम राष्ट्रीय स्तर तक रौशन करे.

FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 24:10 IST



Source link

x