Diwali 2024: दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति को ऐसे करें स्थापित, सालभर होगी धनवर्षा! हरिद्वार के ज्योतिषी ने बताया तरीका


ओम प्रयास /हरिद्वार. दीपावली के त्यौहार का इंतजार हिंदू धर्म के लोग साल भर करते हैं. दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में  सबसे खास है. दिवाली का त्यौहार देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले हिंदू धर्म के लोग भी बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाते हैं. दिवाली का त्यौहार हिंदू कैलेंडर के कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाने वाला खास पर्व है. इस दिन माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा करने पर विशेष फल प्राप्त होता है. वैसे तो साल भर माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाए, तो लाभ होता है. लेकिन दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही खाली पड़े धन के भंडार भर जाते हैं. दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने के लिए उनकी मूर्ति स्थापित की जाती है और पुरानी मूर्ति को गंगा में प्रवाहित किया जाता है. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में धन का आगमन होता है.

दिवाली पर माता लक्ष्मी और गणेश भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी किस मूर्ति को स्थापित करने से आर्थिक तंगी दूर होती है इसकी ज्यादा जानकारी लोकल 18 को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. हिंदू धर्म के लोग इस दिन बाजारों से माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति लेकर आते हैं और उन्हें अपने घर के देवालय में स्थापित कर परिवार के साथ प्रदोष काल में पूजा अर्चना करते हैं. वह बताते हैं कि जब हम बाजार से माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति लेकर आते हैं तो हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे…

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त यह रखें ध्यान
मूर्ति खरीदते वक्त यह ध्यान रखें कि मूर्ति मिट्टी की होनी चाहिए. जिससे मूर्ति को गंगा या किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करने पर जीव जंतुओं को कोई कष्ट ना हो. दिवाली पर माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की नई मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है और पुरानी मूर्ति को प्रवाहित किया जाता है.

जब माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति खरीद कर लाएं तो ध्यान रखें की मूर्ति कहीं से भी टूटी हुई ना हो. यदि माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति कहीं से टूटी हुई है तो आपको लाभ होने की बजाय नुकसान होगा और नकारात्मक शक्तियां आप पर हावी हो जाएंगी.

पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की जब हम अपने घर में माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करें तो माता लक्ष्मी को लाल रंग की चुनरी अवश्य धारण कराएं. माता लक्ष्मी को लाल रंग बहुत प्रिय होता है और ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करती हैं जिससे धन की कमी नहीं रहती है.

भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति होनी चाहिए जिसमें उनकी तुंड (सूंड) का मुंह दाएं ओर हो. जिस मूर्ति में भगवान गणेश की सूंड दाईं तरफ हो ,उसकी ही पूजा दिवाली के दिन करना श्रेष्ठ होता है. भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की कृपा से सभी विघ्न खत्म होते हैं और घर में सकारात्मकता का वास होता है.

मूर्ति खरीदते वक्त यह ध्यान जरूर रखें की माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति एक साथ जुड़ी हुई ना हो. दोनों मूर्तियों को अलग-अलग होना चाहिए. यदि माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति जुड़ी हुई है तो आपको सकारात्मक फल प्राप्त नहीं होगा. माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की अलग अलग मूर्ति खरीदकर ही स्थापित करें.

पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि जब अपने घर के दीवाले में माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की मूर्ति को स्थापित करें तो भगवान गणेश को माता लक्ष्मी के दाएं और स्थापित करें यदि भगवान गणेश को बाय ओर स्थापित किया गया है तो देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिससे जीवन में धन का अभाव, परेशानियां, दुख आदि सभी आने लगेंगे.

Note: दिवाली पर माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने के महत्व की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

x