Diwali 2024: बागेश्वर में ऑनलाइन बाजार को टक्कर, दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट ने दी जबरदस्त छूट
बागेश्वर. दिवाली (Diwali 2024) का त्योहार नजदीक है. उत्तराखंड में 1 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी. बागेश्वर के इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने ऑनलाइन मार्केट को टक्कर देने के लिए 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट देने का फैसला किया है. यह ऑफर दीपावली तक सीमित रहेगा. लोकल 18 से बातचीत करते हुए व्यापार संघ के अध्यक्ष कवि जोशी बताते हैं कि खरीदारी में ऑनलाइन का चलन काफी बढ़ गया है, जिसका असर लोकल व्यापारियों पर पड़ रहा है, लेकिन इस बार त्योहार पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार के व्यापारी ग्राहकों को अच्छी छूट दे रहे है. उम्मीद है कि व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा.
दिवाली पर्व न केवल रोशनी और खुशियों का त्योहार है बल्कि यह त्योहार दुकानदारों के लिए भी अच्छी बिक्री का मौका होता है. इस साल बागेश्वर के इलेक्ट्रॉनिक बाजार के दुकानदारों ने ऑनलाइन मार्केट को चुनौती देने के लिए 30-50 फीसदी की छूट देने का निर्णय कियाहै. यह ऑफर दीपावली तक लागू रहेगा, जिससे ग्राहक बेहतर कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद खरीद सकेंगे. इलेक्ट्रॉनिक बाजार के दुकानदारों ने वॉशिंग मशीन, फ्रिज, स्मार्ट टीवी, गीजर, हीटर, मिक्सर-ग्राइंडर, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, आटा चक्की, घास काटने की मशीन समेत कई प्रोडक्ट्स पर अपना मार्जन कम करते हुए भारी छूट का ऐलान किया है. दुकानदारों का मानना है कि इस तरह के ऑफर से ग्राहक फिर से लोकल दुकानों की ओर आकर्षित होंगे.
ऑफर पर दुकानदारों की राय
इस निर्णय के पीछे दुकानदारों की राय है कि ऑनलाइन मार्केट के बढ़ते चलन ने उनके व्यवसाय को प्रभावित किया है. स्थानीय दुकानदारों ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है कि वे प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए छूट का प्रस्ताव देंगे. दुकानदारों का कहना है कि वह ग्राहकों को बेहतर सेवा और उत्पाद की गुणवत्ता प्रदान करके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आगे निकलना चाहते हैं. यह छूट स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा मौका है. ग्राहक अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक चीजों को अच्छी कीमत पर खरीद सकते हैं.
स्थानीय व्यापार को भी समर्थन
बागेश्वर के बाजार आकर ग्राहक न केवल अच्छे ऑफर्स का लाभ उठाएंगे बल्कि स्थानीय व्यापार को भी समर्थन देंगे. इस दिवाली बागेश्वर के इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों का यह कदम ऑनलाइन मार्केट की चुनौती का सामना करने और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने का एक प्रयास है. ग्राहक इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं और त्योहार की खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं. ऑफर्स के बारे में जानने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बाजार के व्यापारियों कवि जोशी- 9761170003, कमल पांडे- 9675050945 और गौरव जोशी- 7217507179 से संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Bageshwar News, Diwali, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 01:53 IST