Diwali Shopping: दिल्ली के इन बाजारों में मची है धूम, यहां से सस्ते में खरीदें लाइट, सुंदर लगेगा घर


Diwali Shopping In Delhi: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है. दुकानदारों ने अपने-अपने स्टॉल को रंग-बिरंगी झालरों और चमकदार लाइटों से सजाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में भी सुंदर और यूनिक बहुत सारी चीजें बेची और खरीदी जा रही हैं. आइए जानते हैं आप दिल्ली में कहां से क्या खरीद सकते हैं.

चांदनी चौक से करें दिवाली की खरीदारी
दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में दीपावली की सजावट के सामान, मोमबत्तियां, और LED लाइट्स की बिक्री जोर-शोर से हो रही है. खासकर बच्चों के लिए खिलौनों और रंग-बिरंगी झालरों की मांग काफी बढ़ गई है. एक स्थानीय दुकानदार, सुरेश ने बताया, ‘हमने इस साल नए डिजाइन की लाइट्स और सजावटी सामान रखे हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं.’

इन मिठाइयों की खूब है डिमांड
दिवाली के मौके पर मिठाई की दुकानें भी सज-धजकर तैयार हैं. बासुंदी, लड्डू और रसगुल्ले जैसी पारंपरिक मिठाइयां ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. मिठाई दुकानदार राधेश्याम ने बताया, ‘हमने विशेष तैयारियों के साथ इस बार मिठाइयां बनाई हैं, ताकि ग्राहकों को गुणवत्ता का भरोसा मिल सके और लोग त्योहार का आनंद उठा सके.’

इसे भी पढ़ें – Public Opinion: बिना पटाखों के दिवाली मनाएगी दिल्ली की जनता, फैसला सही है या गलत? लोग बोले – हवा का हाल तो…

बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि वे सजग रहें, भीड़भाड़ में सावधानी बरतें और अपने कीमती सामानों का ध्यान रखें.

सस्ते सामान के लिए पहुंचे यहां
अगर आप घर के लिए सस्ती लाइट और सजावट का सामान खरीदना चाह रहे हैं, तो पुरानी दिल्ली के अलावा करोल बाघ भी जा सकते हैं. इन मार्केट में सस्ते में आपको हर तरह की लाइट्स मिल जाएंगी.

Tags: Delhi news, Diwali Celebration, Local18



Source link

x