DM ने जींस-टीशर्ट किया बैन तो मची खलबली, सरकारी कर्मियों के लिए लागू किया नया ड्रेस कोड
मेरठ. यूपी के मेरठ में कलेक्ट्रेट और तहसीलों के सरकारी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट और तहसीलों के सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वो सामान्य ड्रेस में ही दफ्तर आएं. डीएम की बाकायदा आदेश जारी कर कहा गया कि फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना कर्मचारी सुनिश्चित करें. स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि रंग-बिरंगी वेशभूषा में कार्यालय में कर्मचारी उपस्थित न हों.
अपर ज़िलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी को निर्देश की प्रतिलिपि भी भेजी गई है. तहसीलदार मेरठ मवाना सरधना और प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को भी निर्देश की प्रतिलिपि भेजी गई है. मेरठ के जिलाधिकारी दीपण मीणा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्राय: देखने में आ रहा है कि कलेक्ट्रेट कार्यालयों और तहसीलों के कर्मचारी जींस. टी-शर्ट और अन्य वेशभूषा में कार्यालय आ रहे हैं जबकि इस संबंध में पूर्व में कई बार निर्देशित किया है. इसके बाद भी कर्मचारी अनुपालन नहीं कर रहे हैं.
इसलिए सभी संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय तहसीलों में जींस टी-शर्ट और रंग बिरंगी वेशभूषा में कार्यालय उपस्थित न हों तथा सामान्य ड्रेस यानी फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय उपस्थित होना सुनिश्चित करें. जिले के सभी अधिकारियों को इस आदेश की प्रतिलिपि भेज दी गई है और आदेश का पालन कराना सुनिश्चित किया गया है. आदेश जारी होते ही कर्मचारियों में खलबली मची हुई है.
गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारी मनमर्जी वाली ड्रेस पहनकर आते थे. कोई टी-शर्ट पहनकर चला आ रहा है था तो कोई रंग बिरंगी पोशाक पहनकर आ रहा था, ऐसे में जिलाधकारी ने अब आदेश ही जारी कर दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अब सरकारी कार्यालयों का नजारा इस आदेश के बाद कैसा रहता है.
.
Tags: Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 22:38 IST