Do Aliens Live In Caves On Mughal Planet A Picture Of NASA Has Surprised People
दुनिया भर के वैज्ञानिक नासा के रोवर द्वारा भेजी एक तस्वीर को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इस तस्वीर में एक ऐसी चीज दिख रही है जो प्रकृतिक रूप से तो शायद नहीं ही बनाई जा सकती. यह देखने में बिल्कुल वैसी है जैसे इसे किसी ने बड़े दिमाग से और बड़ी मेहनत से तराशा हो. दरअसल, हम बात कर रहे हैं नासा के रोवर द्वारा मंगल ग्रह की एक तस्वीर की, जिसमें एक गुफा के दरवाजे जैसी आकृति दिख रही है. ये दरवाजा इतना सटीक है कि इसे देख कर लगता है जैसे इसे किसी ने बड़ी मेहनत से तराश कर बनाया हो. चलिए आपको इस तस्वीर की सच्चाई बताते हैं.
क्या ये तस्वीर सच्ची है?
हां, ये तस्वीर बिल्कुल सच्ची है. इसे नासा के क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह की सतह पर खींचा है. 7 मई 2022 को नासा ने इस तस्वीर को आधिकारिक रूप से जारी किया था, जिसके बाद से पूरी दुनिया में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई थी. दरअसल, दुनियाभर के वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में वहां एक ऐसी आकृति दिखना, जिसे लेकर ये अंदेशा जताया जा रहा हो कि इसे किसी दिमाग़ वाले जीव ने बनाया है, जिसे हम एलियन कह सकते हैं तो ये बड़ी बात है. हालांकि, वैज्ञानिकों का ये मत बिल्कुल नहीं है. वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलास भले ही कर रहे हैं, लेकिन इस आकृति को लेकर वह ऐसा कुछ नहीं कह रहे.
नासा ने इस तस्वीर को लेकर क्या कहा?
नासा ने इस तस्वीर को लेकर कहा है कि यह नजरिए की बात है. यानी आप इस तस्वीर को कैसे देखते हैं ये आपके दृष्टिकोण पर निर्भर है. दरअसल, नासा ने जब इस तस्वीर की पूरी इमेज शेयर की तो उसको देखने के बाद कई लोगों का नजरिया बदल गया.
ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी तस्वीर देखने पर ऐसा लगता है जैसे ये दरवाजेनुमा आकृति किसी गुफा की छोटी सी दरार है और कुछ नहीं. हालांकि, जूम करके देखने पर ये बिल्कुल किसी सटीक गुफा के दरवाजे जैसा लगता है, जैसे पृथ्वी पर इंसान तराश कर बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: यहां बादलों से होती है ‘शराब’ की बारिश, नासा को मिला कमाल का ग्रह