Do chickens change color according to emotions Scientists did an amazing class
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मुर्ग़े और मुर्र्गियां भी भावनाओं के हिसाब से रंग बदलते हैं, इनके पास अपनी भावनाओं को दिखाने का एक आश्चर्यजनक तरीका होता है.
ऐसे में जब मुर्गे या मुर्ग़ियां परेशान हो जाते हैं तो उनके चेहरे गहरे लाल हो जाते हैं. ये हैरान करने वाला नतीजा एक शोध में मिला है.
बता दें कि कई जानवरों की तरह, मुर्गियां भी खुशी और उत्साह से लेकर निराशा और भय तक की भावनाओं का अनुभव करती हैं.
हालांकि इन भावनाओं को व्यक्त करने का उनका तरीका हमसे अलग होता है. वे कैसा महसूस करते हैं, ये बताने के लिए वो मुस्कुराने या भौंहें चढ़ाने जैसे चेहरे के भावों पर निर्भर नहीं रहते.
बल्कि मुर्गियों के चेहरे के रंग में बदलाव उनकी आंतरिक स्थिति के बारे में संकेत देते हैं. उनके चेहरे के आसपास की त्वचा, विशेष रूप से संवेदनशील होती है. जब मुर्गियां आराम और संतुष्ट होती हैं तो ये क्षेत्र हल्का लाल रंग बनाए रखते हैं.
Published at : 25 Apr 2024 11:07 AM (IST)
Tags :