Do people go to America on foot on the Donkey Route Know how dangerous traveling is
आप किसी दूसरे देश की यात्रा करने के बारे में सोचते हैं तो आप अक्सर एयरप्लेन से जाने के बारे में सोचते होंगे, लेकिन कुछ लोग इसके लिए बेहद खतरनाक तरीका अपनाते हैं जिसे डंकी रूट (Donkey Route) के नाम से जाना जाता है. जी हां, डंकी रूट के जरिये कई लोग अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं. ये रास्ता कई देशों से होते हुए अमेरिका तक जाता है, जिसे बेहद खतरनाक रास्ता भी माना जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या इस रास्ते के जरिये अमेरिका तक पहुंचने के लिए पैदल जाना पड़ता है?
यह भी पढ़े: Hydrogen Train: हाइड्रोजन से कैसे चलेगी ट्रेन, जानें बाकी ट्रेनों के मुकाबले क्या-क्या होगा अलग
क्या है डंकी रूट?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये डंकी रूट है क्या और इसे इतना खतरनाक क्यों माना जाता है. तो बता दें कि यह एक तरह से विदेश जाने का बैक डोर रास्ता है. ऐसे लोग जिन्हें वैध तरीके से किसी देश में जाने की इजाजत नहीं मिलती है या फिर वहां का सीधा वीजा नहीं मिलता वो ‘डंकी रूट’ के जरिये अपनी मंजिल तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. जैसे यदि किसी व्यक्ति को अमेरिका जाना है और उसे अमेरिका का सीधा वीजा नहीं मिलता है तो वह किसी ऐसे देश का वीजा हासिल कर सकता है, जहां से अमेरिका जाना आसान है. अवैध तरीके से एंट्री की जा सकती है.
अमेरिका का डंकी रूट क्या है?
अमेरिका तक जाने वाला डंकी रूट खासतौर पर ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ जैसे देशों से होकर जाता है। यह रास्ता बहुत मुश्किल और कठिन होता है। लोग इस रास्ते से अमेरिका पहुंचने के लिए लंबा और खतरनाक सफर करते हैं। इस रास्ते पर कोई हाईवे या आसान रास्ता नहीं होता, जिससे लोग अपने सफर में कई कठिनाइयों का सामना करते हैं.
यह भी पढ़े: कितनी जल्दी जमीन से आसमान में पहुंच जाता है फाइटर प्लेन? जान लीजिए जवाब
कभी पैदल तो कभी डिग्गी में घुसकर करना पड़ता है सफर
डंकी रूट अवैध है लिहाजा घुसपैठियों की यात्रा का साधन भी अवैध ही होता है. इस रास्ते पर कभी पैदल तो कभी कार की डिग्गी कभी ट्रांसपोर्ट ट्रक तो कभी कार्गो शिप में छिपकर अपनी मंजिल तक पहुंचने की कोशिशें करते हैं. यह तरीका खर्चीला तो है ही, साथ ही जानलेवा और बहुत थकाऊ भी है. कई बार ऐसे अवैध प्रवासी, डंकी रूट में चरमपंथियों के हत्थे चढ़ जाते हैं और फिर उनकी जिंदगी दूभर हो जाती है. कई बार इस रास्ते में मीलों तक पैदल सफर करना होता है और एक देश से दूसरे देश पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ता है. इस रास्ते में खाने–पीने तक से लोग महरूम हो जाते हैं. कई बार तो इस रास्ते पर चलते हुए ही लोगों की मौत हो जाती है.
यह भी पढ़े: सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी को कितने दिन में मिलेगा सरकारी बंगला? जानें क्या हैं नियम