do these five measures on this Holi, you will get the desired results and success in getting a job – News18 हिंदी
सोनाली भाटी /जालौर: फाल्गुन मास धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यह हिंदू कैलेंडर का अंतिम महीना है और होली जैसे प्रमुख त्योहार इसी महीने में मनाए जाते हैं. दरअसल, होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है और फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाता है. इस दौरान घरों में गुझिया और पकवान बनाए जाते हैं. सभी एक दूसरे को रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएं देते हैं.
होली पर विधिनुसार पूजा करने का भी विधान है. वहीं कुछ लोग नौकरी से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ उपाय भी करते हैं. अगर आपके जीवन में लंबे समय से परेशानियां और संकट बने हुए हैं, तो आप इस बार होली पर कुछ उपाय की सहायता से उनसे छुटकारा पा सकते हैं. आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं. पंडित भानु प्रसाद दवे से बातचीत करते हुए पता चला कि जो व्यक्ति लंबे समय से नौकरी से जुड़ी समस्याओं के लिए परेशान है, वह होलिका दहन के दिन कुछ उपायों को करके नौकरी में सफलता पाने का योग बना सकते हैं.
यह कुछ उपाय है जो होलिका दहन पर किए जा सकते हैं
नौकरी पाने के लिए इस दिन 8 नींबू लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार उतारे और इन्हें ले जाकर जलती होली में चढ़ा दें. यह उपाय कर होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना देवी होलिका से करें. होलिका दहन वाली जगह पर आप नारियल, सुपारी और पान भेंट कर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी नौकरी से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है साथ ही परिवार में खुशियां बनी रहेगी.
21 बार करें इस मंत्र का जाप
पंडित भानु प्रसाद दवे ने बताया कि बहुत प्रयास करने पर भी यदि काम न बन रहें हों तो होली की रात्रि में भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करते हुए, ऊं नम: शिवाय मंत्र का 21 माला जाप करें. यह उपाय मनोकामना पूर्ति का सरल और सहज उपाय हैं. वहीं सरसों के तेल का दो बत्ती का दीपक जलाकर अपने घर के मेन गेट पर इस दिन जलायें. दीपक के नीचे लाल गुलाल से रंगोली अवश्य बनायें. दीपक जब जलकर बूझ जायें तो उसे ले जाकर जलती होलिका में समर्पित कर दें.
उपाय करते समय अपनी मनोकामना देवी होलिका से पूर्ण करने की प्रार्थना भी करें. इसके अलावा इंटरव्यू में सफल होने के लिए व्यक्ति होलिका दहन का पूजन करने के बाद निम्न मंत्र का 11 माला जाप चंदन की माला पर करें. जप पूर्ण होने पर भगवान श्रीगणॆश का मंत्र- ऊं वक्रतुण्डाय हुं के साथ पूजन और दूध से अभिषेक करें.
.
Tags: Dharma Aastha, Holi
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 17:02 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.