​Do You Know The Name Of The World Oldest Printed Book


Oldest Printed Book: कुछ लोगों को किताबें बचपन से ही आकर्षित करती हैं. कहा जाता है कि जीवन के हर लक्ष्य को सफल बनाने के लिए किताबें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. पौराणिक काल से ही किताबों का महत्व चला आ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व की सबसे पुरानी प्रिंटेड किताब (World’s Oldest Printed Book) कौन सी है? यदि नहीं तो आज हम आपको बताएंगे…

विश्व की सबसे पहले प्रिंटेड किताब डायमंड सूत्र (Diamond Sutra) को माना जाता है. कहा जाता है कि ये किताब चीन में छपाई तकनीक विकसित होने के बाद 868 ईसवी में छपी थी. इसमें बुद्ध व उनके शिष्यों के बीच के संवाद की व्याख्या है. बताया जाता है कि ये किताब 1900 में मोगाओ गुफाओं (Mogao Caves) के अंदर मिली थी. जिसे चीन के डुनहुआंग के पास हजार बौद्ध गुफाओं के रूप में भी जाना जाता है. ये पुस्तक हजारों अन्य मैनुस्क्रिप्ट और डॉक्यूमेंट के साथ एक छिपे हुए कक्ष में मिली थी. यह एक स्क्रॉल है जिसकी लंबाई करीब-करीब 5 मीटर है.

कहा रखी है ये किताब

डायमंड सूत्र (Diamond Sutra) को एक महत्वपूर्ण बौद्ध धर्मग्रंथ माना जाता है. इस किताब की मूल प्रति लंदन में ब्रिटिश लाइब्रेरी में रखी हुई है. एक्सपर्ट्स कहते है कि इसे वुडब्लॉक तकनीक के इस्तेमाल से प्रिंट किया गया है.

क्या है वुडब्लॉक प्रिंटिंग

इसमें लकड़ी के ब्लॉक पर अक्षरों और छवियों को तराशना उन्हें स्याही लगाना और फिर उन्हें कागज पर दबाना शामिल है. डायमंड सूत्र को इसी तरीके का इस्तेमाल करके छापा गया था. ये किताब चीनी भाषा में सिद्धम लिपि का इस्तेमाल करते हुए लिखी गई है. जो उस समय बौद्ध ग्रंथों के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होती थी.

यह भी पढ़ें- ​क्रिएटिव स्टूडेंट्स के लिए बेहद अच्छे रहेंगे ये कोर्स, शुरुआत से ही मिलेगी शानदार सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link

x