Do you know who sparked the liquor ban in Bihar? If not, read the full news – News18 हिंदी
विशाल कुमार/ छपरा:– बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी है और इस बंदी से महिला व बच्चों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि सबसे पहले बिहार में शराबबंदी को लेकर लोगों ने कहां से विरोध करना शुरू किया था. बिहार की उस धरती से सबसे बड़ा शराबबंदी करने को लेकर विरोध शुरू हुआ, जिस धरती के जयप्रकाश नारायण थे. दियारा की धरती से शराबबंदी आंदोलन के नायक माने जाने वाले समाजसेवी और प्रख्यात गांधीवादी व पर्यावरणविद् मनोहर मानव ने शराब के खिलाफ बिगुल फूंका और बिहार के सभी जिले में महिला, युवा और बुजुर्गों से शराब बंद करने को लेकर जागरूक किया.
शराब माफियाओं के ऊपर बोला धावा
हजारों महिलाओं ने भी उनका साथ दिया. महिलाओं ने साथ ही नहीं दिया, बल्कि शराब बंद करने के लिए छपरा में टोलिया के साथ बिना किसी प्रशासन पुलिस के शराब माफियाओं के ऊपर हमला बोल दिया, जहां से शराब माफिया शराब बनाना छोड़कर फैक्ट्री से भाग खरे हुए. यही नहीं, महिलाओं ने यहां कई शराब भट्टी को ध्वस्त भी कर दिया. इस हौसले को देखकर कई और महिलाएं शराबबंदी आंदोलन में जुड़ गई. छपरा के सिताबदिरा से 2009 में शुरू किए गए शराबबंदी आंदोलन ने बिहार में वृहद रूप धारण कर लिया. आखिर में माननीय और महिलाओं की मांग पर नीतीश सरकार ने 1 अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी लागू कर दिया.
ये भी पढ़ें:- विधवा की प्रेम कहानी…कुंवारे आशिक के लिए दो बच्चों को छोड़ा, सालभर बाद लौटी गांव तो हो गया खेला!
शराब से कई घर हुए तबाह
मनोहर मानव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि शराब पीने एवं बनाने वाले को इस नशीले पदार्थ से काफी नुकसान हो रहा था. जिस घर में शराब बनता था., उस घर के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते थे. वहां शराब पीकर शराबी हमेशा मारपीट करते रहते थे. यही नहीं, शराब पीने वाले का लिवर, किडनी जैसे शरीर के कई हिस्से खराब हो जाते थे. जिन्हें इलाज करने में घर-द्वार सब बिक जाता था. कभी-कभी तो महिलाओं को शराब के नशे में जान से मार दिया जाता था.
मनोहर ने Local18 को आगे बताया कि इसको देखते हुए मैंने गांधीवादी विचार को अपनाते हुए शराब के खिलाफ छपरा जिला के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सिताब दियारा से शराब के खिलाफ पदयात्रा शुरू किया और गांव-गांव जाकर महिलाओं को शराब के सम्बंध में जानकारी देते हुए शराब बंद करने के लिए बोला. इसके बाद महिलाओं ने विरोध करना शुरू किया. जिसका परिणाम है कि आज बिहार में शराबबंदी है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से कई घर उजड़ने से बच गए. उन्होंने बिहार में शराबबंदी लागू करने को लेकर सरकार के प्रति भी आभार व्यक्त किया.
Tags: Bihar News, Chhapra News, Liquor, Local18
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 24:14 IST