Do you know why birds do not fall down from the tree while sleeping This is the reason


किसी भी इंसान और जानवर के जीवन में नींद सबसे जरूरी होता है. हालांकि सभी इंसान और जानवरों के नींद का तरीका अलग-अलग होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पक्षी रात में जब पेड़ों पर सोते हैं, तो वो गिरते क्यों नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि पक्षी नींद के समय पेड़ से गिरते क्यों नहीं है.

नींद

आपने गौर किया होगा कि इंसान जब गहरी नींद में सोता है, तो वो होश में बिल्कुल भी नहीं रहता है. ऐसे में कई बार करवट बदलते वक्त वो बिस्तर से जमीन पर गिर जाते हैं. इंसान ठीक ठाक स्पेस वाले बिस्तर पर भी सोते वक्त गिर जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसे हादसे पक्षियों के साथ क्यों नहीं होते हैं. क्योंकि वो तो पेड़ की डालियों पर सोते हैं.

ये भी पढ़ें:इस वजह से झुकी हुई है पीसा की मीनार, वजन जानकर होंगे हैरान

पक्षी कैसे सोते 

अब सवाल ये है कि है कि आखिर पक्षी पेड़ों पर कैसे सोते हैं. जानकारी के मुताबिक पक्षियों की नींद काफी छोटी होती है. नींद पक्षियों के लिए महज 10 सेकेंड का होता है. यानी पक्षी छोटी-छोटी नींद लेकर सोते हैं. इतना ही नहीं पक्षी कई बार एक आंख खोलकर भी सोते हैं. वो अपने दिमाग को इस तरह से कंट्रोल कर लेते हैं कि सोने के वक्त उनके दिमाग का कोई एक भाग यानी लेफ्ट हेमिस्फियर या राइट हेमिस्फियर एक्टिव रहता है. 

सोने के वक्त पक्षी का दिमाग एक्टिव होता है, उसके विपरीत आंख खुलती है. आसान भाषा में समझिए कि अगर लेफ्ट हेमिस्फियर एक्टिव है, तो दाई आंख खुलती है. बता दें कि पक्षी नींद के समय भी अपने आपको खतरों से बचा सकती हैं. वो सोते वक्त भी शिकारी के नजदीक होने के एहसास को भांप सकती है.

ये भी पढ़ें:बिल्ली जैसे दिखती है ये गिलहरी, इतने दूर तक लगा लेती है छलांग

क्यों नहीं गिरते पक्षी?

बता दें कि सोते वक्त डालियों से ना गिरने का पहला कारण तो यही है कि उनके दिमाग का एक हिस्सा जगा रहता है. वहीं दूसरा कारण है कि उनके पैरों की बनावट है. प्रकृति ने उन्हें किसी भी वस्तु को जकड़ने की क्षमता दी है. जब वो सोने के लिए पेड़ पर बैठती हैं तो उनके पंजे टहनियों को जकड़ लेते हैं. वो तब तक नहीं छोड़ते जब तक पक्षी के पैर फिर से सीधे ना हो जाएं, जब वो नींद से जागती हैं. ऐसे में ये एक तरह का लॉक का काम करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी तरह के लॉक के कारण तोते जैसे पक्षी टहनी पर झूलते हुए भी सो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:दुनिया में पहले फ्रिज और बिजली आए थे या आइसक्रीम, कब हुई थी इसे जमाने की शुरुआत?



Source link

x