Doctors Review: डॉक्टर्स के भी बाहुबली साबित हुए Sharad Kelkar! काफी सुलझी हुई है Serie
<p>"Doctors" एक gripping drama Web series है ,जो हाल ही में Jio Cinema पर रिलीज हुई है. ये series doctors के professional और personal life के गहरे पहलुओं को अच्छे से दिखाती है. यहां एक hospital में 17 मरीजों की मौत के बाद doctors का behaviour सवालों के घेरे में आ जाता है. कुछ doctors इस घटना को normal मानकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं, जबकि एक doctor इससे नाराज हो जाता है. इस series ने doctors की जिंदगी को सिर्फ मरीजों को बचाने तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि उनके mental और emotional challenges को भी अच्छे से दिखाया हैं. Sharad Kelkar और Harleen Sethi ने अपने roles को बेहतरीन तरीके से निभाया है, वही Sahir Raza के direction में बनी यह सीरीज medical professionals की reality बखूबी दिखाती है.</p>
Source link