Does shaving your arms or legs make your hair thicker Know the truth
हमने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना है कि अगर आप अपने हाथ या पैर के बाल शेव करते हैं तो और ज्यादा घने और सख्त हो जाते हैं. खासतौर से महिलाओं को तो ये बार-बार बोला जाता है. लेकिन क्या इस बात में सच्चाई है. चलिए आज इस खबर में आपको बताते हैं कि विज्ञान और एक्सपर्ट इस पर क्या कहते हैं.
पहले बालों की संरचना को समझिए
दरअसल, बाल शरीर के बाहरी हिस्से पर पाए जाने वाले केराटिन से बने होते हैं. जबकि, बालों के उगने की बात करें तो ये फॉलिकल से उगते हैं, जो त्वचा के नीचे मौजूद होते हैं. जब हम स्किन पर से बालों को शेव करते हैं, तो हम केवल उनकी बाहरी सतह को काटते हैं, जबकि जड़ यानी फॉलिकल अंदर ही बनी रहती है.
यही वजह है कि इस प्रक्रिया से बालों की मोटाई या घनत्व में कोई प्रभाव नहीं पड़ता. आसान भाषा में समझाएं तो जब आप बालों को शेव करते हैं, तो वास्तव में उनकी मूल संरचना या उनकी वृद्धि की दर में कोई परिवर्तन नहीं होता.
विज्ञान इस पर क्या कहता है
बालों पर की गई कई रिसर्च में यह पाया गया है कि शेविंग का बालों की वृद्धि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक, जब बालों को शेव किया जाता है, तो वह उसी दर से बढ़ते हैं, जैसे कि बिना शेव किए बढ़ रहे होते हैं. यानी शेविंग से बालों की मोटाई और घनत्व के अलावा उनके बढ़ने की दर पर भी कोई असर नहीं पड़ता.
लोगों को ऐसा क्यों लगता है
दरअसल, शेविंग के बाद जब स्किन साफ हो जाती है और कुछ दिन बाद उस पर छोटे-छोटे बाल उगने लगते हैं तो लोगों को वो घने दिखने लगते हैं. एक्सपर्ट इसके पीछे मनोवैज्ञानिक कारण को मानते हैं. यानी लोगों को सिर्फ यह लगता है, जबकि, असलियत में ऐसा कुछ नहीं होता. बाल उतने ही मोटे या पतले रहते हैं, जितने पहले थे.
इसके अलावा ना तो वो घने होते हैं और ना ही वो पहले के मुकाबले जल्दी-जल्दी बढ़ते हैं. इसलिए आज के बाद अगर कोई आप से शेविंग को लेकर ये कहे कि बाल घने और मोटे हो जाएंगे तो आप उन्हें कह सकते हैं कि वैज्ञानिक रूप से ऐसा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें: जिस बैग को लेकर ट्रोल हो रहीं जया किशोरी, उसे बनाने में क्या-क्या चीजें लगती हैं?