Dolly चायवाला छोड़िए, मार्केट में आ गए नए अंकल, लगती है दुकानों पर भीड़, घंटों करना पड़ता चाय के लिए इंतजार
जबलपुरः सोशल मीडिया पर इन दिनों रातोंरात कोई भी स्टार बन जाता है या वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक स्टार है डॉली चायवाला. डॉली चायवाले के हाथों से तो खुद बिल गेट्स ने चाय पी थी. तभी से डॉली चायवाला की फैन फॉलोइंग और बढ़ गई. लेकिन अब उसको टक्कर देने के लिए आए हैं, जबलपुर के ये अंकल. हालांकि अंकल इनका नाम नहीं है. वो तो बस उम्र के हिसाब से उन्हें कहा जा सकता है. डॉली चायवाले के चाय बनाने और पिलाने की स्टाइल सबसे अलग है. लेकिन ये अंकल ने डॉली को भी फेल कर दिया है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले कन्हैया कुमार इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में, उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो चाय बनाते हुए करतब दिखा रहे हैं. अलग-अलग तरीकों से चाय बनाना और परोसना उनकी खासियत बन गई है. सोशल मीडिया यूजर्स को उनका स्टंट काफी पसंद आ रहा है. इससे उनके ग्राहकों का मनोरंजन होता है. 65 साल का ये शख्स खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले वह लस्सी बेचते थे. वह 40 वर्षों से व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जब वह केवल 10 वर्ष के थे, तब से शुरुआत की थी.
कन्हैया कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले लस्सी बेचते समय गुर सीखे थे. उन्होंने ये स्टंट एक गिलास लस्सी के साथ आजमाए. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सभी तरीके टीवी पर देखकर सीखे हैं. शुरुआत में वह हर कप 10 पैसे में बेचते थे. अब, इतने वर्षों के बाद, वह प्रत्येक कप 10 रुपये में बेच रहे हैं.
कन्हैया कुमार ग्लास को हाथ से 360 डिग्री घुमाते हैं और सभी को प्रभावित करते हैं. तरकीब यह है कि वह चाय की एक बूंद भी काउंटरटॉप पर नहीं गिरने देते. उनके ग्राहक उनके करतबों से प्रभावित हैं और प्रतिदिन उनकी दुकान पर चाय पीने के लिए इकट्ठा होते हैं और उनके द्वारा किए गए करतबों का आनंद लेते हैं. चाय प्रेमी उनकी दुकान से चाय पीने के लिए घंटों यात्रा करते हैं. वे इस उम्र में भी चाय बनाने के उनके जुनून की तारीफ करते हैं.
Tags: Jabalpur news, Mp news, Viral video news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 12:10 IST