Donald Trump Gaza Plan: मिस्र और जॉर्डन से शरण देने की अपील

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Donald Trump Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संकट के समाधान के लिए मिस्र और जॉर्डन से फिलिस्तीनियों को शरण देने का अनुरोध किया. इजरायल ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया, जबकि हमास ने इसे ‘युद्ध अपरा…और पढ़ें

गाजा की जमीन नहीं छोड़ेंगे फिलिस्तीनी... डोनाल्ड ट्रंप को हमास ने सुना दिया

हमास ने ट्रंप के गाजा प्लान को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को लेकर एक बड़ा प्लान दुनिया के सामने रखा है. ट्रंप ने मिस्र और जॉर्डन से कहा है कि उन्हें गाजा के अधिक से अधिक फिलिस्तीनियों को अपने देश में शरण देनी चाहिए. हमले के कारण गाजा में एक बड़ा मानवीय संकट देखने को मिल रहा है. ट्रंप के इस प्रस्ताव से इजरायल खुश है. वहीं हमास इसके विरोध में उतर आया है. हमास ने रविवार को ट्रंप के विचार की निंदा करते हुए इसे ‘युद्ध अपराधों’ को बढ़ावा देने वाला कदम बताया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या यह अस्थायी या दीर्घकालिक सुझाव है, तो ट्रंप ने कहा, ‘दोनों ही हो सकते हैं.’

अमेरिका ने पिछले साल कहा था कि वह फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन का विरोध करता है. अधिकार समूहों और मानवीय एजेंसियों ने महीनों से गाजा की स्थिति पर चिंता जताई है, युद्ध के कारण लगभग पूरी आबादी विस्थापित हो गई है और भूख का संकट पैदा हो गया है. वाशिंगटन को इजरायल का साथ देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसने अपने ‘करीबी दोस्त’ के लिए समर्थन बनाए रखा है. उसका दावा है कि वह इजरायल की अपनी रक्षा में मदद कर रहा है जिसे गाजा में हमास, लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूती ग्रुप जैसे ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों से खतरा है.

जॉर्डन के राजा से ट्रंप ने की बात
ट्रंप ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ शनिवार को अपनी कॉल के बारे में बताते हुए, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं चाहूंगा कि आप और अधिक काम करें क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और यह एक वास्तविक गड़बड़ है. मैं चाहूंगा कि वह लोगों को ले जाए.’ ट्रंप ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मिस्र लोगों को ले जाए.’ उन्होंने बताया कि वह रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से बात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘आप डेढ़ लाख लोगों की बात कर रहे हैं, और हम बस उस पूरी चीज को साफ कर देंगे.’ इजरायल-गाजा युद्ध की शुरुआत से पहले फिलिस्तीनी एन्क्लेव की आबादी लगभग 2.3 मिलियन थी.

क्या बोले इजरायल-हमास
गाजा में युद्ध रोकने के विरोधी वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत किया. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘बेहतर जीवन के लिए एक दूसरी जगह खोजना एक महान विचार है.’ हमास ने रविवार को ट्रंप के प्रस्ताव की निंदा करते हुए इसे निंदनीय बताया. हमास ने कहा, ‘हमारे लोगों को जबरन उनकी जमीन से उन्हें निकालने का प्रस्ताव है. यह मानवता के खिलाफ युद्ध अपराधों को बढ़ावा देता है.’ हमास के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह ट्रंप के इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे और अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गाजा के लोगों ने दशकों से विस्थापन और वैकल्पिक मातृभूमि के हर प्लान को विफल किया है. हमारे लोग इसे भी विफल कर देंगे.’

(एजेंसी इनपुट के साथ।)

homeworld

गाजा की जमीन नहीं छोड़ेंगे फिलिस्तीनी… डोनाल्ड ट्रंप को हमास ने सुना दिया

[ad_2]

Source link

x