Donald Trump News Is Third Lady in America like First Lady Melania Trump and Second Lady Usha vance


संयुक्त राज्य अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शासन की शुरुआत हो चुकी है. 20 जनवरी को उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उनके साथ ही उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी शपथ ग्रहण की. अमेरिका की संवैधानिक व्यवस्था में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दो सबसे बड़े पद होते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक भी कहा जाता है, इसी तरह उपराष्ट्रपति अमेरिका का दूसरा नागरिक कहलाता है. 

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आधिकारिक तौर पर व्हाइट हाउस ऑफिस का जिम्मा संभालने के बाद उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को यूनाइटेड स्टेट्स की फर्स्ट लेडी का टाइटल मिल गया है. इससे पहले यह टाइटल जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन के पास था. फर्स्ट लेडी का मतलब अमेरिका की प्रथम महिला नागरिक है. इसी तरह डोनाल्ड ट्रंप पहले अमेरिकी नागरिक हैं. इस तरह की व्यवस्था भारत में भी है और भारत का राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है.

ये हैं अमेरिका की सेकेंड लेडी 

अमेरिका की उपराष्ट्रपति पद की शपथ डोनाल्ड ट्रंप के खास जेडी वेंस ने ली है. जेडी वेंस के शपथ ग्रहण करते ही अमेरिका की सेकेंड लेडी का टाइटल उनकी पत्नी उषा वेंस को मिला है. उषा वेंस यूनाइटेड स्टेट्स की सेकेंड लेडी का टाइटल पाने वाली पहली इंडियन-अमेरिकन भी बन गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया है. यानी मेलानिया ट्रंप बाद उषा विंस अमेरिका की दूसरी महिला नागरिक बन गई हैं. ऊषा वेंस भारतीय मूल की हैं. वह आंध्र प्रदेश के भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं, जो कैलिफोर्निया से सैन डिएगो में बस गए थे. ऊषा वेंस के पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर थे. साल 2014 में ऊषा चिलुकुरी ने जेडी वेंस से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. 

क्या अमेरिका में होती है थर्ड लेडी 

अमेरिका में फर्स्ट लेडी और सेकेंड लेडी का टाइटल पद के अनुसार दिया जाता है. कहीं भी थर्ड लेडी का जिक्र नहीं है. हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद सबसे बड़ा पद हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव (अमेरिकी प्रतिनिधि सभा) के स्पीकर का होता है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर के पास ही देश की जिम्मेदारी होती है. इस तरह उनकी पत्नी को थर्ड लेडी कहा जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस तरह का टाइटल नहीं दिया जाता है.  

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में कहां होता है खुफिया बंकर, जहां किसी भी तरह के हमले का नहीं होता कोई असर



Source link

x