donald trump statement on iran can america destroys any country is there any rule regarding it know the answer

[ad_1]

Donald Trump On Iran: इजरायल के राष्ट्रपति बैंजामिन नेतन्याहू इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. उनके दौरे के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान भी आया है. दरअसल यह बयान उस रिपोर्ट को लेकर है. जिसमें कहा गया था कि अमेरिका और इजरायल मिलकर ईरान के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे.  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है उन्होंने ऐसा नहीं कहा उनके बयान को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है.

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को संबोधित करते हुए इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दे दिए हैं कि अगर ईरान मेरी हत्या करवाता है. तो उसे तबाह कर दिया जाएग. अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में ईरान के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर कर दिए. क्या वाकई अमेरिका किसी देश को तबाह कर सकता है. क्या दुनिया में इसे लेकर किसी तरह का कोई नियम है? चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.  

क्या अमेरिका किसी देश को तबाह कर सकता है?

अक्सर कई बातें बस कह दी जाती हैं. धरातल पर उन बातों का उतना महत्व और प्रभाव नहीं होता. लेकिन अगर किसी देश का प्रमुख कोई बात करे तो हर बात महत्वपूर्ण हो जाती है. डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ईरान को लेकर कहा है कि अगर उनकी हत्या करवा दी जाती हैय तो फिर ईरान को तबाह कर दिया जाए. खैर यह बयान परमाणु शांति समझौते के परिप्रेक्ष्य में और पिछली हुई कुछ घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में है.

बता दें डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड की ओर से हत्या की धमकी मिली थी. अब बात करते हैं क्या वाकई में अमेरिका ईरान या फिर किसी अन्य देश को तबाह कर सकता है. तो बता दें दुनिया में आज के समय कोई भी एक देश किसी भी दूसरे देश पर बिना किसी बात के, बिना किसी ठोस कारण के हमला नहीं कर सकता. तबाह करना तो बड़ी दूर की बात है.

बिन बताए हमला कर सकता है अमेरिका?

अगर अमेरिका को इस बात की भनक होती है कि कोई देश अमेरिका के खिलाफ किसी बड़ी साजिश में लगा हुआ है. तो अमेरिका उस देश पर हमला कर सकता है. हर देश को इस बात की आजादी होती है कि वह अपने देश की रक्षा करें. जिस तरह भारत ने पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों के ठिकानों को ठिकाने लगाया था. 

यह भी पढ़ें: Delhi Election Result: काउंटिंग के दौरान क्यों घटाए जाते हैं हर EVM से वोट, जान लीजिए क्या है ये नियम

क्या इसके लिए हैं कोई नियम?

यूनाइटेड नेशंस चार्टर के तहत कोई भी देश किसी दूसरे देश पर हमला तब तक नहीं कर सकता. जब तक कि वह आत्मरक्षा में ना हो यूएन अन चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत कोई भी देश आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई कर सकता है. लेकिन हमले की परमिशन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से लेनी होगी जिसका परमानेंट सदस्य खुद अमेरिका है. 

यह भी पढ़ें: भारत में हाथियों के कुचलने से कहां होती हैं सबसे ज्यादा मौतें, 5 साल के आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

कितना ताकतवर है अमेरिका?

अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश कहा जाता है. अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन हथियार प्रणाली है. अमेरिका की सेना, नौसेना, वायु सेना के पास दुनिया के बेहतरीन आधुनिक हथियार हैं. अमेरिका के पास एक बड़ा परमाणु हथियारों का जखीरा भी है. अगर अमेरिका चाहे तो किसी देश को तबाह जरूर कर सकता है. लेकिन सिर्फ चाहने से ही ऐसा नहीं हो सकता. दुनिया में चीन और रूस जैसे और भी ताकतवर देश मौजूद हैं. जो इसमें हस्तक्षेप कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: जिन लोगों का वीजा खत्म हो जाता है उन्हें कब किया जाता है डिपोर्ट, इसे लेकर क्या होते हैं नियम?

[ad_2]

Source link

x