donald trump will be america next president after become president can he gave himself clean chit on pending judicial cases


Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजा सामने आ चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने जीत हासिल की है. जो बाइडन के बाद अब 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका की सत्ता पर काबिज होने वाले हैं. बता दें इससे पहले वह साल 2017 से लेकर 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास के पहले कनविक्टेड राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ट्रंप पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. जिनमें से एक पर 26 नवंबर को फैसला आना है. अब ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या राष्ट्रपति बनने के बाद  डोनाल्ड ट्रंप इन सभी आपराधिक मामलों में खुद को  क्लीन चिट दे देंगे. चलिए आपक बताते हैं क्या कहता है इसे लेकर अमेरिका का कानून. 

खुद के क्लीन चिट दे सकते हैं ट्रंप?

अमेरिका में भी राष्ट्रपति के पास क्षमादान का अधिकार होता है. अमेरिकी संविधान के आर्टिकल 2,सेक्शन 2, क्लोज 1 अमेरिकी राष्ट्रपति को महाभियोग के मामले छोड़कर संयुक्त राज्य अमेरिका के विरुद्ध सभी तरह के अपराधों में राहत और समाधान करने की पावर देता है. इसके लिए आरोप सिद्ध हो या न हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.  हालांकि प्रेसिडेंट खुद के लिए ऐसा कर सकता है. इस बारे में संविधान में कुछ नहीं लिखा है.

यह भी पढ़ें: ठंड में रजाई से बाहर क्यों नहीं निकल पाते हैं आप? जान लें इसके पीछे का कारण

और अमेरिकी इतिहास में इस तरह का कोई वाकया भी सामने नहीं आया है. इसी को लेकर एक अमेरिकी लॉ प्रोफेसर के वाशिंग्टन पोस्ट में लिखा कि ऐसा नहीं किया जा सकता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति निक्सन भी अपने खिलाफ लगे आरोपों से खुद को मुक्त नहीं कर पाए थे. उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा था. इसे लेकर अमेरिका के जस्टिस डिपार्मेंट के न्यायिक सिद्धांत कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने ही मामले में जज और डिफेंडेंट दोनों ही नहीं हो सकता. 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं ये सुविधाएं, देखें पूरी लिस्ट

इस राष्ट्रपति को मिली थी माफी

राष्ट्रपति पद पर रहकर अमेरिकी इतिहास में अब तक किसी राष्ट्रपति ने खुद के लिए क्षमादान का प्रयोग नहीं किया है. अगर डोनाल्ड ट्रंप ऐसा करते हैं. तो वह ऐसा करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे. लेकिन इससे पहले अपराध के लिए एक राष्ट्रपति को माफी जरूर दी गई है.  अमेरिका के 37वें राषट्रपति रिचर्ड निक्सन को उनके अपराध के लिए माफ किया गया था.  वॉटर गेट कांड में फंसने के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन इसके बाद राष्ट्रपति बने गेराल्ड फोर्ड में पूर्व राष्ट्रपति निक्सन को माफी दे दी थी. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका का राष्ट्रपति जिस प्लेन पर बैठ जाता है, उसका नाम क्या हो जाता है?



Source link

x