donkey milk know why it is so expensive which state people runs its business
Donkey Milk: दूध पीना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. दूध के अंदर अंदर कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन बी विटामिन डी जैसे पोषक तत्व होते हैं. सामान्य तौर पर लोग गाय और भैंस का दूध पीते हैं. तो वहीं कुछ जगहों पर बकरियों का दूध भी पिया जाता है. भारत दुनिया में दूध का उत्पादन करने में सबसे अव्वल है. भारत में हर साल 18.61 करोड़ 10 दूध का उत्पादन किया जाता है.
लेकिन आज हम सामान्य दूध की बात नहीं कर रहे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं गधी के दूध के बारे में. सुनकर चौंक जरूर गए होंगे आप. लेकिन आजकल गधी के दूध की डिमांड काफी है. गधी के दूध की एक बूंद की कीमत भी सोने के बराबर है. आखिर क्यों महंगा होता है गधी का दूध. भारत में किस राज्य के लोग करते हैं इसका कारोबार. चलिए आपको बताते हैं सारी जानकारी.
गधी का दूध इतना महंगा क्यों हैं?
सामान्य दूध आपको जहां 60-80 रुपये लीटर में मिल जाता है. तो वहीं गधी का दूध 5 हजार से लेकर 6 हजार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलता है. भारत में गधी का दूध अब काफी डिमांड में है. दरअसल गधी का दूध स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में काफी उपयोगी साबित होता है. तो इसके साथ ही ब्यूटी सप्लीमेंट्स में भी इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. और यही वजह है कि गधी का दूध सामान्य दूध के मुकाबले इतना महंगा बिकता है.
यह भी पढ़ें: 2024 में कोई 100 डॉलर 50 साल के लिए रख ले तो 2074 में कितने मिलेंगे भारतीय रुपये?
नॉर्दर्न सर्बिया में गधी के दूध से बनने वाला पनीर काफी लोग खरीदते हैं. इस पनीर की कीमत 70000 रुपए प्रति किलोग्राम तक बताई जाती है. गधी के दूध के पनीर को फ्यूल चीज कहा जाता है. गधी का दूध एंटी एजिंग प्रोडक्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तो वहीं जिन लोगों को गाय और भैंस के दूध से एलर्जी है. वह गधी के दूध से बने प्रोडक्ट खा सकते हैं. गधी के दूध को लेकर एक किस्सा यह भी है कि मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा जिन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है. वह गधी के दूध से नहाया करती थीं. ताकि उनकी खूबसूरती बरकरार रहे.
यह भी पढ़ें: घर के बाहर लगी तार में कितना करंट होता है, क्या इसके झटके से बच सकता है इंसान?
भारत के इन राज्यों में होता है कारोबार
गधी के दूध का कारोबार पिछले कुछ अरसे से भारत में काफी बढ़ा है. राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में काफी लोग इसका कारोबार करते हैं. राजस्थान में खरानी नस्ल की गधी का दूध काफी फेमस है. तो वहीं गुजरात में हलारी गधी का दूध काफी बेचा जाता है.
यह भी पढ़ें: पटियाला के नाम से कैसे पड़ा शराब के पेग का नाम? नहीं जानते होंगे आप