DSP सिराज को गाबा में करना पड़ा हूटिंग का सामना, VIDEO में दिखी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की शर्मनाक हरकत


Mohammed Siraj- India TV Hindi

Image Source : AP
मोहम्मद सिराज को गाबा टेस्ट मैच में करना पड़ा ऑस्ट्रेलियाई फैंस की शर्मनाक हरकत का सामना।

ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह से बारिश के नाम रहा जिसमें सिर्फ 13.2 ओवर्स की गेंदबाजी हो सकी। वहीं पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई फैंस की टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर शर्मनाक हरकत देखने को मिली। दरअसल ट्रेविस हेड के साथ एडिलेड के मैदान पर हुए विवाद के बाद से सिराज लगातार ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस के निशाने पर हैं जिसके चलते गाबा टेस्ट में भी उसी का एक उदाहरण देखने को मिला।

दर्शकों ने की सिराज को लेकर हूटिंग

मोहम्मद सिराज जब गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजी करने के लिए आए तो स्टैंड में बैठे फैंस उनको लेकर हूटिंग करते हुए दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उन्हें बू किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई फैंस की सिराज को लेकर इस तरह की हरकत पहली बार नहीं देखने को मिली है, इससे पहले जब एडिलेड टेस्ट मैच में हेड के साथ उनकी नोकझोंक होने के बाद वहां पर भी फैंस ने उनको लेकर बू किया था। दरअसल एडिलेड टेस्ट मैच में सिराज ने जब ट्रेविस हेड को 140 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया था तो उसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली थी। इस विवाद को लेकर कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने भी सिराज की आलोचना की थी, लेकिन बाद में सिराज ने अपने बयान से साफ किया था ट्रेविस हेड ने आउट होने के बाद उनसे कुछ कहा था, जिसका उन्होंने जवाब दिया था।

दोनों पर ही आईसीसी ने लगाया था जुर्माना

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई कहासुनी पर आईसीसी ने भी एक्शन लिया था, जिसमें दोनों ही प्लेयर्स की मैच फीस पर 20-20 फीसदी जुर्माना लगाया गया था, जबकि दोनों के खाते में 1-1 डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें 13.2 ओवर्स में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे, अब दूसरे दिन का खेल में कम से कम 98 ओवर्स की गेंदबाजी होगी जिसमें मुकाबला तय समय से आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

इस बॉलर का टेस्ट के आखिरी मैच में बड़ा कमाल, क्रिस गेल की बराबरी; कैलिस को छोड़ा पीछे

टेस्ट में 43 साल बाद किसी गेंदबाज ने किया ये करिश्मा, ब्रिस्बेन से सिर्फ 2366 किलोमीटर दूर हो गया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News





Source link

x