DU में जॉब पाने का शानदार मौका, इस डेट तक कर लें अप्लाई, भरे जाएंगे इतने पद


नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए बेहद शानदार खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अपनी 2024 भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण डेट आगे बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बताते चलें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 थी, जिसे अब बढ़ाकर 16 जनवरी 2025 कर दिया गया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 137 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें 11 सहायक रजिस्ट्रार, 46 सीनियर असिस्टेंट और 80 असिस्टेंट पद शामिल हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर-शैक्षिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (MCQ आधारित) और मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर होगा.

यह भी पढ़ें: DU स्टूडेंट्स के लिए आ गई खुशखबरी, विदेश में मिलेगा सेमेस्टर पूरा करने का मौका; जानिए क्या है प्लान

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1000 रुपये है. वहीं, ओबीसी (NCL), ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये तय किया गया है.  उधर एससी, एसटी और PwBD श्रेणी के लिए शुल्क 600 रुपये है. यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं और “Latest Updates” सेक्शन में जाकर “Non Teaching Posts” लिंक खोजें.
  • फिर कैंडिडेट्स लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको “Online Application Link” पर क्लिक करना होगा.
  • अब इसके बाद एक नई पेज खुलेगी, जहां उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • फिर रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • अब फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x