DU Admission 2021: शैक्षणिक सत्र 2021-22 से DU के 13 कोर्सेज में दाखिले के लिए होगा एग्जाम

DU Admission 2021: पहले ऐसे पाठ्यक्रमों की संख्या नौ थी जिनमें प्रवेश के लिए परीक्षा देनी पड़ती थी. इस साल से चार और नए पाठ्यक्रमों- बैचलर इन फिजियोथेरैपी, बैचलर इन ऑक्श्यूपेशनल थेरैपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स और मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरैपी के लिए प्रवेश परीक्षा होगी.

नई दिल्ली. DU Admission 2021: इस साल से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 13 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा होगी. पहले ऐसे पाठ्यक्रमों की संख्या नौ थी जिनमें प्रवेश के लिए परीक्षा देनी पड़ती थी. अधिकारियों ने शनिवार को बताया इस साल (शैक्षणिक सत्र 2021-22) से चार और नए पाठ्यक्रमों- बैचलर इन फिजियोथेरैपी, बैचलर इन ऑक्श्यूपेशनल थेरैपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स और मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरैपी के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. डीयू के दाखिला मामलों के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ‘एक विश्वविद्यालय एक परीक्षा’ के उद्देश्य के अनुरूप एक प्रयास है.

इसके अलावा बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रजुएशन के कोर्स में एमिशन प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू हो रही है. यह 31 अगस्त को संपन्न होगी. जबकि पोस्ट ग्रजुएट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगी. इसकी घोषणा डीयू के एक्टिंग वाइस चांसलर प्रो. पीसी जोशी ने शनिवार को की.

विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और मेरिट व एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन, दोनों की फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अधिक जानकारी के लिए डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

दाखिले से जुड़े जरूरी पॉइंट्स

1. डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन रजिस्ट्रेशन कम एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म के जरिए होगा. सभी कॉलेज और विभागों के लिए एक जैसा फॉर्म होगा. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म तो एक भरना होगा लेकिन एक से अधिक प्रोग्राम के लिए आवेदन करने पर फीस अलग-अलग जमा करनी होगी.

2. सभी पीजी प्रोग्राम और अंडर ग्रेजुएट, एमफिल व पीएचडी के सेलेक्टेड प्रोग्राम के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट (DUET 2021) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए करेगी. एंट्रेंस एग्जाम की डेट जल्द घोषित की जा सकती है. डीयू इस बार टेस्ट सेंटर्स की संख्या बढ़ाएगा.

3. नेट बिना पास किए पीएचडी में एनरोलमेंट चाहने वालों को डीयूईटी 2021 में शामिल होना होगा. इसके अलावा बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर इन प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोपेडिक्स व मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी में एडमिशन भी डीयूईटी 2021 के माध्यम से ही होगा.

4. डीयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन के लिए विगत वर्षों की भांति कटऑफ जारी करके होगा. डीयू का परीक्षा विभाग कॉलेज के प्रिंसिपल्स के साथ मिलकर कटाऑफ तय करने पर काम कर रहा है. (भाषा के इनपुट के साथ)

x