DU Admission 2021: जुलाई के आखिरी सप्ताह से शुरू हो सकती है एडमिशन की प्रक्रिया, जानें

DU Admission 2021: हालांकि, एडमिशन को लेकर एक राहतभरी खबर जरूर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवि की तरफ से एडमिशन की प्रक्रिया जुलाई के आखिरी सप्ताह या फिर अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू की जा सकती है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं नहीं ली गई हैं, जिसके चलते अधिकतर बोर्ड द्वारा इन छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. वहीं, अभी तक रिजल्ट भी नहीं जारी किया गया है. जिसका असर दिल्ली विवि के एडमिशन पर भी पड़ रहा है. विवि अभी तक यह निर्णय नहीं ले पाया है कि ग्रेजुएशन में छात्रों को किस आधार पर एडमिशन दिया जाए. क्योंकि प्रमोट होने की स्थिति में अधिकतर छात्रों के नंबर बराबर होंगे, जिसकी वजह से मेरिट निकालने पर दिक्कत होगी. क्योंकि दिल्ली विवि के ग्रेजुएशन के अधिकतर कोर्सों में 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.

x