डीयू एडमिशन 2020: स्नातक में अनारक्षित वर्ग और परास्नातक में कुल आवेदकों में छात्राओं की संख्या अधिक
दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के लिए स्नातक के आवेदन में अनारक्षित वर्ग और परास्नातक में कुल
आवेदकों में छात्राओं का आवेदन अधिक है। डीयू से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार स्नातक में कुल 3,53,156 विद्यार्थियों ने आवेदन किया जिसमें 1,81,469 छात्रों ने आवेदन किया और 1,71681 छात्राओं ने आवेदन किया। इसमें 6 विद्यार्थियों ने अन्य वर्ग में आवेदन किया है। आरक्षित वर्ग में जहां आवेदन करने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों से कम है वहीं अनारक्षित वर्ग में छात्राओं की यह संख्या छात्रों से अधिक है। अनारक्षित वर्ग में 1,05913 छात्रों ने तथा 1,16,482 छात्राओं ने आवेदन किया। छात्राओं की यह संख्या छात्रों की अपेक्षा 10569 अधिक है।
परास्नातक में कुल 1,46,842 विद्यार्थियों ने कुल 74 कोर्स के लिए आवेदन किया। आवेदन करने वालों में छात्रों की संख्या 64,958 है जबकि छात्राओं की संख्या 81,865 है। इस बार 19 छात्रों ने अन्य की श्रेणी में आवेदन किया है।
पीजी के कई कोर्स में छात्रों की अपेक्षा कई गुना अधिक छात्राओं ने किया आवेदन
डीयू में परास्नातक स्तर पर यह भी देखने को मिला है कि कई कोर्स ऐसे हैं जहां केवल छात्राओं ने आवेदन किया है वहीं कुछ लोकप्रिय कोर्स ऐसे हैं जहां छात्रों से कई गुणा अधिक छात्राओं ने आवेदन किया है। एमए अप्लाएड साइकॉलजी ऐसा ही कोर्स में जिसमें छात्रों की अपेक्षा पांच गुणा अधिक छात्राओं ने आवेदन किया है। इसमें छात्रों के आवेदन 337 है जबकि छात्राओं के आवेदन 1696 हैं। इसी तरह अंग्रेजी में कुल 1575 छात्रों ने आवेदन किया है जबकि आवेदन करने वाली छात्राओं की संख्या 4631 है।
एमकाम,बॉटनी एंथ्रोपोलॉजी सहित अन्य कई कोर्स हैं जिसमें छात्राओं की संख्या छात्रों की संख्या से दो गुनी या अधिक है।
डीयू में स्नातक में हुए वर्गवार आवेदन
वर्ग—— छात्र —— छात्राएं
अनारक्षित-105013—116482
ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर-41886–27795
एससी– 22630—19662
एसटी— 4711–3913
ईडब्ल्यूएस– 6344–3829
————————–
ईसीए में एनसीसी तो स्पोर्ट्स में फुटबाल पहली पसंद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस बार कोविड-19 से उपजी स्थिति के कारण स्पोर्ट्स और ईसीए के दाखिलों का प्रावधान बदल दिया है। दोनों में ट्रायल नहीं होंगे और केवल सर्टिफिकेट के आधार पर मेरिट बनेगी।
देश में क्रिकेट भले लोकप्रिय हो लेकिन डीयू में स्पोर्ट्स कोटा के तहत छात्रों की पहली पसंद फुटबाल है वहीं क्रिकेट चौथे स्थान पर है।
वहीं ईसीए कोटा के तहत सबसे अधिक एनसीसी में विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उसके बाद एनएसएस में आवेदन किया है।
ईसीए के तहत प्रमुख पांच श्रेणियों में आए आवेदन
एनसीसी- 3876
एनएसएस– 1796
वाद विवाद प्रतियोगिता (अंग्रेजी)–1282
प्रश्नोत्तरी–1090
थिएटर– 887
——————
स्पोर्ट्स के तहत प्रमुख पांच खेलों में आए आवेदन
फुटबाल–1627
एथलीट–1621
बास्केटबाल–1420
क्रिकेट— 1092
वॉलीबाल– 1073
————–
ईसीए अभ्यर्थियों के लिए डीयू द्वारा जारी निर्देश
-आवेदक अधिकतम 5 बेस्ट सर्टिफिकेट अपलोड कर सकता है। यह सर्टिफिकेट 1 मई 2017 से 30 अप्रैल 2020 के बीच हों। जिन प्रमाणपत्रों पर तिथि नहीं होगी व स्वीकार्य नहीं होगा।
-आवेदन के सर्टिफिकेट को 100 अंकों के पूर्णांक के आधार पर मापा जाएगा।
-केवल तीन प्रमाणपत्रों का ही मूल्यांकन होगा।
– कटआफ में किसी भी हाल में 15 फीसद से अधिक की छूट नहीं दी जाएगी।
– इसके बारे में डीयू की वेबसाइट पर सूचना जारी की जाएगी।
————————-
प्रमाणपत्रों की होगी फारेंसिक जांच
वाद विवाद प्रतियोगिता, नृत्य सहित सभी विधाओं में इस बार ट्रायल नहीं होगा। केवल प्रमाणपत्र के आधार पर दाखिला होगा। इसलिए प्रमाणपत्रों की सत्यता की जांच के लिए डीयू ने फारेंसिक जांच के लिए अपने निर्देश में कहा है। डीयू पहले प्रमाणपत्र पर कम अंक और प्रदर्शन पर अधिक अंक होते थे लेकिन इस बार बड़ा बदलाव डीयू ने किया है।
डीयू के नियमानुसार सहभागिता या प्रतियोगिता में पुरस्कार के लिए 44 अंक, प्रशिक्षण व परीक्षा के लिए 28 अंक, कार्यशाला के लिए 16 अंक तथा प्रदर्शन,प्रदर्शनी की प्रस्तुति के लिए 12 अंक।
—————
14 वर्गों में होता है ईसीए के तहत दाखिला
1-क्रिएटिव राइटिंग-
हिंदी, अंग्रेजी
2-नृत्य-इंडियन क्लासिक, इंडियन फोक, वेस्टर्न, कोरियोग्राफी
3- वाद विवाद प्रतियोगिता- अंग्रेजी, हिंदी
3-डिजिटल मीडिया -फोटोग्राफी, फिल्म, एनिमेशन
5-फाइन आर्ट-स्केच एंड पेंटिंग, स्क्लप्चर
6-म्यूजिक वोकल-इंडियन क्लासिक एंड लाइट, वेस्टर्न क्लासिक एंड लाइट
7-म्यूजिक इंस्टूमेंटल भारतीय-तबला, मृदंग, ढोलक, पखावज, घटम, हारमोनियम, बांसुरी, सरोज, वायलिन, सरोद,संतूर, ड्रम
8- म्यूजिक इंस्टूमेंटल पाश्चात्य -पश्चिमी बांसुरी, सेक्सोफोन, गिरार लीड, गिराट बास, पश्चिमी वायलिन, की बोर्ड
9- थिएटर
10- क्विज
11-धर्मशास्त्र (केवल सिख छात्रों के लिए)
12-एनसीसी
13- एनएसएस
14-योग