College Reopen: डीयू में तृतीय वर्ष के छात्रों को बुलाने की तैयारी, 1 फरवरी से खुल सकते हैँ कॉलेज
College Reopen: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉलेज खोलने की संभावनाओं को लेकर कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ सोमवार को ऑनलाइन बैठक की। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 5 नवंबर 2020 को जारी एसओपी के ध्यानार्थ डीयू ने कॉलेजों से इस बाबत चर्चा की कि वह स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए चरणबद्ध तरीके से बुलाएं। इसके तहत कॉलेज प्रिंसिपल को 4 शिक्षक और 2 कर्मचारी की समिति बनाने के लिए कहा है जो प्रयोगात्मक परीक्षा के सुचारू रूप से कराने की संभावना की दिशा में काम करेगा। हालांकि बैठक में कई कॉलेजों के प्रिंसिपलों ने अपनी आशंकाएं भी व्यक्त की।
डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो.राजीव गुप्ता ने बताया कि यूजीसी के एसओपी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रिंसिपलों की बैठक हुई जिसमें उपकुलपति, डीन ऑफ कॉलेजेज,डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर और रजिस्ट्रार शामिल थे। इस बैठक में अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कॉलेज बुलाने पर विचार किया जा रहा है। इसके तहत एक यूजीसी के निर्देश व डीयू की बैठक के बाद निकले समाधानों का एक डाक्यूमेंट कॉलेजों को भेजा जाएगा। इसके बाद प्रिंसिपलों के सुझाव आमंत्रित होंगे उसके बाद कॉलेजों में तृतीय वर्ष के छात्रों को बुलाया जाएगा।
1 फरवरी से खुल सकते हैं कॉलेज
तृतीय वर्ष के छात्रों के दाखिला के लिए कॉलेज 1 फरवरी से खुल सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक की यह अभी शुरूआत है। इसके बाद भी प्रिंसिपलों से बातचीत होगी। छात्रों के भविष्य का सवाल है। छात्रों की परीक्षा अप्रैल में होगी। इससे पहले सभी संभावनाओं को देखते हुए 1 फरवरी से कॉलेज खोलने पर विचार किया जा सकता है। जहां पहले 20 प्रैक्टिकल होते थे वहां 5 ही होंगे लेकिन शुरूआत जरूरी है। अंतिम वर्ष के छात्रों को इससे काफी लाभ होगा।
अभिभावकों की सहमति से बुलाए जाएंगे छात्र
एक प्रिंसिपल ने बताया कि बैठक में डीयू ने यूजीसी की गाइडलाइन का बार बार जिक्र किया है। इसके तहत स्पष्ट है कि जिन विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा उनके अभिभावकों की अनुमति आवश्यक है। इसलिए कॉलेज प्रशासन अभिभावकों से सहमति के बाद ही विद्यार्थियों को कॉलेज बुलाएगा।