DU Entrance Exams 2020: परीक्षा से पहले सामने आया नया विवाद, छात्र बोले- नया मास्क लेने में काफी रिस्क है

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होने वाली है, लेकिन परीक्षा से पहले मास्क पर विवाद उठ खड़ा हुआ है। दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने छात्रों को जो प्रवेश पत्र भेजा है उस पर प्रवेश परीक्षा में बैठने संबंधी दिशा-निर्देश है। एक नियम पर छात्रों ने ऐतराज जताया है। जिसमें कहा गया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यíथयों को मास्क उतारना होगा। परीक्षा केंद्र पर उन्हें नया मास्क मिलेगा, जिसे पहनकर परीक्षा देनी होगी। इसके पीछे नकल या किसी तरह की गड़बड़ी रोकने का हवाला दिया गया है। प्रवेश पत्र पर लिखा गया है कि किसी भी तरह के अनफेयर मीन्स की आशंका के मद्देनजर छात्रों को नया तीन लेयर वाला मास्क दिया जाएगा।

वहीं, डीयू के प्रो. हंसराज सुमन कहते हैं कि नकल, गड़बड़ी आदि करना अनफेयर मीन्स के तहत ही आता है। फिर चाहे आप उत्तर पुस्तिका के अंदर के पन्नों पर अपना नाम ही क्यों ना लिखें। लेकिन मास्क? भला इससे कैसे छात्र नकल करेंगे। वहीं एनएसयूआइ के सदस्य वैभव यादव ने कहा कि डीयू प्रशासन व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का ये कदम जोखिम भरा है। परीक्षा केंद्र के बाहर मास्क उतार कर नया मास्क लेने में काफी रिस्क है।

अभ्यर्थी की जगह पिता का नाम

डीयू प्रशासन की एक लापरवाही से छात्र परेशान हैं। दरअसल, बहुत से छात्रों के प्रवेश पत्र पर नाम समेत कई अन्य तरह की गड़बड़ी है। मोहम्मद शहनवाज खान ने बताया कि उनके प्रवेश पत्र पर पिता व खुद उनका नाम गलत प्रकाशित है। हेल्पलाइन नंबर व्यस्त बताता है। कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिनके नाम की जगह पिता का नाम प्रकाशित हुआ है। हालांकि डीयू ने ऐसे अभ्यíथयों के लिए हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल जारी किया है। डीयू प्रशासन ने कहा है कि अभ्यर्थी डीयू की वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर सकते हैं।

दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान

14 सितंबर से होने वाली ओपन बुक परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग छात्रों के लिए डीयू ने ईमेल जारी किया है। डीयू प्रशासन ने छात्रों से कहा है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत होती है या वो सुझाव देना चाहें तो दे सकते हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

x