DU : कॉलेजों के प्रिंसिपल को मिलेगी प्रोफेसर के बराबर मान्यता
DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में मंगलवार को कार्यकारी समिति की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर जहां बहस हुई वहीं कुछ प्रस्ताव भी पास हुए। इसमें तदर्थ शिक्षकों के समायोजन के लिए समिति बनाने, प्रोफेसर को सीनियर प्रोफेसर और प्रिंसिपल को प्रोफेसर के बराबर मान्यता, डीयू कुलपति के लिए बनने वाली सर्च कमेटी के सदस्यों पर मुहर सहित कई प्रस्तावों पर सहमति बनी।
यूजीसी के निर्देश को पास करते हुए डीयू की कार्यकारी समिति ने विभागों के प्रोफेसर को उनकी योग्यता के आधार पर सीनियर प्रोफेसर बनाने तथा कॉलेजों के प्रिंसिपल को प्रोफेसर के बराबर मान्यता देने पर मुहर लगी। पहली बार डीयू में कार्यवाहक कुलपति प्रो.पीसी जोशी को ही सीनियर प्रोफेसर बनाया गया है। ज्ञात हो कि डीयू से लगभग 70 कॉलेज संबद्ध हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इससे कॉलेजों में प्रोफेसर और विभागों में सीनियर प्रोफेसर की शुरूआत हो गई है।
डीयू के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि जब कार्यकारी समिति की बैठक में तदर्थ शिक्षकों के समायोजन के लिए एक समिति बनाने पर सहमति बनी है।
ज्ञात हो कि लंबे समय से आंदोलनरत तदर्थ शिक्षकों की यह मांग थी कि वह जहां पढ़ा रहे हैं वहीं पर उनका समायोजन हो। डीयू में लगभग 4 हजार तदर्थ शिक्षक हैं विभिन्न कॉलेजों में पढ़ा रहे हैं। शिक्षक इसको लेकर लगातार आंदोलन करते रहे।
डीयू में कार्यकारी समिति के सदस्य राजेश झा ने बताया कि हम लोगों ने कंप्यूटर साइंस के निकाले गए 6 तदर्थ शिक्षकों की बहाली की मांग की। यदि इन शिक्षकों का समायोजन होता तो इनको नहीं निकाला जा सकता था। कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ने इस बात पर सहमति जताई कि तदर्थ शिक्षकों के समायोजन के लिए एक समिति बनाई जाएगी।
कुलपति के लिए सर्च कमेटी के नाम तय
डीयू कार्यकारी समिति की बैठक में डीयू के नए कुलपति की खोज के लिए सर्च कमेटी ने 7 नामों पर मुहर लगाई है। इसमें से दो नाम भेजे जाएंगे। कार्यकारी समिति के एक सदस्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये नाम हैं- केके अग्रवाल, योगेश नारंग, वीके गुप्ता, केसी अग्निहोत्री,राजकुमार, बृज किशोर व प्रो.पाणि हैं।
ज्ञात हो कि डीयू के कुलपति प्रो.योगेश त्यागी का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है। इससे पहले उनको निलंबित कर दिया गया है। इस बीच डीयू में कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति के कुछ दिन बाद ही डीयू में नए कुलपति के लिए आवेदन फार्म निकाला गया और अब डीयू ने 7 सदस्यीय सर्च कमेटी पर सहमति जताई है।
सेंटर फार हिमालयन स्टडी पर लगी मुहर
डीयू की कार्यकारी समिति की बैठक में सेंटर फार हिमालयन स्टडीज पर मुहर लग गई है। डीयू ने हाल ही में इसे शुरू करने की घोषणा की थी। यह सेंटर हिमालय के क्षेत्र में अध्ययन करेगा। इसके लिए पूर्व में एक समिति का गठन भी किया गया था।
कई एजेंडे पर अगली बैठक में निर्णय
ईसी की बैठक मंगलवार देर शाम कई एजेंडों पर चर्चा करने के बाद स्थगित हो गई। यौन प्रताड़ना सहित अन्य मामलों में दोषी पाए शिक्षकों पर भी कार्रवाई होनी थी इसके अलावा एजेंडे में कुछ अन्य बिंदु थे जिसे अगली बैठक तक स्थगित किया गया है।